विश्व

Skydiver Accident Story Woman Survived 14 000 Feet Fall After Parachute Failed To Open

Viral News: जाको राखे साइयां मार सके न कोय…यह कहावत स्काईडाइवर एम्मा कैरी पर बिलकुल सटीक बैठती है. एम्मा ने करीब 14,000 फीट की ऊंचाई से गिरने के बाद भी मौत को मात दे दी. इस हादसे में उन्हें काफी गंभीर चोटें आई, लेकिन उनकी जान बच गई. अब उनकी अविश्वसनीय कहानी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

यह घटना साल 2013 की है, जब एम्मा स्विट्जरलैंड में छुट्टियां मना रही थीं. news.com.au से बात करते कैरी ने बताया कि वह और उनकी दोस्त जेम्मा मर्डक स्काइडाइविंग नहीं करना चाहते थे, लेकिन इसका रोमांच और उत्साह देख इनसे रहा नहीं गया और वह स्काइडाइविंग के रोमांच का अनुभव करने के लिए तैयार हो गई. अपने साथ हुए इस हादसे के बारे में एम्मा ने बताया कि ये सबकुछ सिर्फ तीस सेकंड के अंदर हुआ था.

नहीं खुला पैराशूट 
उन्होंने कहा कि इतनी ऊंचाई के बाद नीचे गिरने के बाद उन्हें ऐसा लग रहा था जैसे वह मर गई हैं, लेकिन उन्हें अगले ही पल असहनीय दर्द का एहसास हुआ. एम्मा ने बताया कि वह करीब 14,000 फीट की ऊंचाई से नीचे कूदी थी. 10 सेकंड के बाद उन्हें अपना पैराशूट खोलना था. लेकिन जब उन्होंने ऐसा किया तो पता हाला कि उनका पैराशूट उनके पैरों में उलझ गया.

स्वर्ग से अचानक नरक में आ गिरी 
वह आगे बताती हैं कि जब हम (हेलीकॉप्टर से) बाहर कूदे, तो मुझे बहुत अच्छा लग रहा था. मुझे मेरे कंधे पर मेरे ट्रेनिंग की थपकी महसूस हुई. मैं कह रही थी ‘ठीक है. ठीक है. कुछ ही सेकेंड के अंदर वह जमीन पर दर्द से कराह रही थीं. कैरी ने एक पॉडकास्ट में कहा कि मैं बिल्कुल भी बेहोश नहीं हुई थी. मैं होश में थी. कैरी ने कहा कि उन्हें लगा कि वह स्वर्ग में हैं. लेकिन दर्द ने उन्हें सोचने पर मजबूर कर दिया कि वह नरक में चली गई हैं. 

खून से लथपथ चिल्ला रही थी कैरी 
कैरी की सहेली ने सुरक्षित उतरने के बाद उनका हाल देखा. वह खून से लथपथ थीं और चिल्ला रही थीं. फिर आनन-फानन में कैरी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनकी रीढ़ की हड्डी दो जगहों से टूट गई है. इसके बाद उनका ऑपरेशन किया गया. सर्जरी से उबरने के बाद, कैरी अपने परिवार के साथ रहने के लिए ऑस्ट्रेलिया वापस चली गईं. अब वह धीरे-धीरे अपने पैरों पर लंगड़ाते हुए चलने लगी हैं. 

ये भी पढ़ें : Israel Hamas War: सीजफायर खत्म होते ही गाजा के आसमान में फिर दहाड़ने लगे फाइटर जेट, इजरायल-हमास के बीच ताबड़तोड़ हमले



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button