गाय को खूंटे से बांधा, फिर डंडे से बेरहमी से पीटा…Video देख दहल जाएंगे आप | Uttar Pradesh Kanpur Man brutally beaten a cow with stick video viral stwn


कानपुर में गाय की बेरहमी से पिटाई करता शख्स
कानपुर से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स एक बंधी हुई गाय को बेरहमी से पीटते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो के सामने आने के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा है. पुलिस ने संज्ञान लेते हुए गाय को पीटने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल इस मामले में जांच हो रही है. वहीं सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग भी तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार गाय को पीटने वाले शख्स का नाम सुनील बताया जा रहा है, और यह वीडियो शहर के बर्रा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. दरअसल छेदी सिंह का पुरवा गत्ता फैक्ट्री के पास यह युवक रहता है. पड़ोसियों का दावा है कि सुनील नाम का शख्स गाय पाले हुए है. वह इस गाय को रोजाना इसी तरह बेरहमी से पीटता है. वीडियो जो कोई भी देख रहा है उनका दिल दहल जा रहा है.
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक सफेद रंग की गाय दीवार के पास खूंटे से बंधी हुई है, गाय बहुत ही छोटी रस्सी से बांधी गई है. सुनील के हाथ में एक बहुत मोटा डंडा है जिससे वह पहले गाय के सिर पर वार कर रहा है, फिर उसकी पीठ पर और फिर आखिर में वह गाय के पैर पर वार कर रहा है. वार इतना जोर से था कि गाय बैठ कर ही रह गई और हिल भी नहीं पा रही थी. इस वीडियो में एक महिला शख्स को चिल्ला कर रोकती हुई दिखाई दे रहा है.
महिला के रोकने के बावजूद भी शख्स रुक नहीं रहा है. इस हरकत का वीडियो आस-पास रहने वाले लोगों ने बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. जब वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने संज्ञान लेकर मामले की पड़ताल की. उन्होंने सुनील का पता लगाया और उसे गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल जांच की जा रही है.
और पढ़ें: राजस्थान- ट्रैक्टर से एक ही व्यक्ति को 8 बार रौंदा, रूह कंपा देगा VIDEO