मनोरंजन

Animal Box Office Day 9 Ranbir Kapoor Starrer Film Earns 37 Crore On Second Saturday Total Collection 398 Crore 53 Lakhs

Animal Box Office Day 9: रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ की कमाई की रफ्तार बरकरार है. रिलीज के पहले दिन से ही संदीप रेड्डी वांगा की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आग लगा रही है. फिल्म को जमकर दर्शक मिल रहे हैं. रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर इस मूवी ने अपनी ताबड़तोड़ कमाई से बॉक्स ऑफिस का पूरा सिस्टम हिला डाला है. 1 दिसंबर को रिलीज हुई इस मूवी के शोज अभी भी हाउसफुल चल रहे हैं. ऐसे में आइए जानते है ‘एनिमल’ ने नौवें दिन कितना करोड़ रुपये का बिजनेस किया है?


एनिमल ने 9वें कितनी की कमाई? 
कमाई के मामले में इस फिल्म ने इतिहास रच दिया है. वहीं फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो एनिमल की ओपनिंग 63 करोड़ के कलेक्शन के साथ हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर अपनी धुआंधार कमाई बरकरार रखते हुए फिल्म के पहले हफ्ते का कलेक्शन 338.85 करोड़ रुपये किया था. वहीं अब फिल्म की रिलीज के नौवें दिन यानी दूसरे शनिवार की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं. 

  • सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक एनिमल ने अपने नौवें दिन पर 37 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है.
  • वहीं कुल मिलाकर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म का अब तक का कलेक्शन 398.53 करोड़ रुपये हो चला है. इसी के साथ फिल्म अब 400 करोड़ के क्लब में एंट्री मारने से चंद रुपये ही दूर है.

कमाई के मामले में सैम बहादुर से बहुत आगे है एनिमल
बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर ‘एनिमल’ और विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ की भिड़ंत हुई थी. दोनों ही फिल्मों को क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. लेकिन कमाई के मामले में रणबीर कपूर की फिल्म बहुत आगे निकल चुकी है. ‘एनिमल’ हर रोज करोड़ों रुपये कमा रही है. फिल्म में रणबीर कपूर के साथ-साथ बॉबी देओल की जबरदस्त एक्टिंग की कूब चर्चा हो रही. ऐसे में दर्शक फिल्म के सेकेंड पार्ट का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

येे भी पढ़ें: Bigg Boss 17 Episode 55 Written Live Updates: वीकेंड का वार में Sana Raees Khan हुईं घर से बेघर, Aoora ने ली वाइल्ड कार्ड एंट्री



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button