हार्ट अटैक आने पर जीवनदान देगी ये किट… चॉकलेट से भी है सस्ती | UP Kanpur LPS hospital Doctor made Heart attack first aid kit stwn


कानपुर के डॉक्टर ने हार्ट अटैक से बचने के लिए बनाई स्पेशल किट
बात अगर सेहत की हो तो हर कोई अपने-अपने हिसाब से अलर्ट मोड पर रहता है, लेकिन ठंड के समय अचानक हार्ट अटैक आने पर रोगी के लिए सुरक्षा कवच क्या होगा? यह डॉक्टर से ज्यादा बेहतर तरीके से कोई नहीं समझ सकता. जी हां कानपुर के एलपीएस कॉर्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट हृदय रोग संस्थान के जानकार डॉक्टर नीरज कुमार ने बताया कि उन्होंने एक खास किट तैयार की है जो कि हार्ट अटैक के समय आपके लिए एक सुरक्षा कवच का काम करेगी.
डॉक्टर नीरज ने कहा है कि उनकी बनाई हुई किट की कीमत सिर्फ 7 रुपये है, लेकिन अगर किसी को अचानक हार्ट अटैक की शिकायत होती है तो किट में मौजूद तीन दवाई खाने से उसकी मौत को टाला जा सकता है. डॉ नीरज के अनुसार उनकी बनाई किट की तीन दवाओं में डिस्प्रिन, एरोवा स्टेटिंग और शोब्रिटेट टैबलेट मौजूद है. डॉ नीरज कुमार का मानना है कि यह किट उनके लिए लाभ लाभप्रद है जिन्हें रिस्क फैक्टर हैं. हार्ट अटैक के रिस्क फैक्टर में वही लोग आते हैं जिनका ब्लड प्रेशर हाई रहता है और शुगर के अलावा कई गंभीर रोगों से पीड़ित होते हैं.
उनके अचानक ब्लड प्रेशर बढ़ने से हार्ट अटैक की समस्या ज्यादा देखी जाती है, इसके अलावा 50 साल से ज्यादा उम्र के लोग भी इसके दायरे में आते हैं. उन्हें सुरक्षा कवच के रूप में यह किट साथ रखनी चाहिए. डॉ नीरज कुमार की किट में वह दवाएं उपलब्ध हैं जो अस्पताल आने पर सबसे पहले इन रोगियों के उपचार में दी जाती हैं.
इतना ही नहीं यह किट अचानक आए हार्ट अटैक के बाद इस्तेमाल करने से रोगी को अस्पताल पहुंचने तक का जीवनदान देने में सक्षम है. जाड़े के मौसम में बढ़ने वाले हार्ट अटैक के मरीजों की संख्या को रोकने में यह काफी कारगर साबित हो सकती है. उन्होंने कहा कि मरीजों को अपने शरीर में है अचानक से आए हार्ट अटैक के लक्षणों को पहचानना भी चाहिए जिसमें सीने में दर्द घबराहट पसीना आना बेचैनी सांस लेने में तकलीफ, बदन दर्द, चक्कर आना, थकान महसूस होना, सीने में जलन, ठंड में पसीना, आना जैसे लक्षण शामिल हैं. अगर रोगी को ऐसे लक्षण दिखाई पड़े तो यह किट की दवा ले सकते हैं.
और पढ़ें: युवक को खंभे से बांधा, फिर बरसाई लाठियां, देखते रहे लोग नहीं सुनी चीखें