PM Modi Praised Crime Show Sansani Of ABP IN Delhi

PM Modi On Sansani: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (9 दिसंबर) को 4 संसद मार्ग स्थित पीटीआई न्यूज एजेंसी के हेड क्वार्टर पहुंचे थे. यहां मौजूद पत्रकारों से बातचीत के दौरान पीएम मोदी देश के सबसे पुराने क्राइम शो ‘सनसनी’ का जिक्र करते हुए दिखे.
पीएम मोदी जब वहां मौजूद पत्रकारों से मुखातिब हो रहे थे. तभी वहां मौजूद किसी एक पत्रकार ने बताया कि वह क्राइम बीट की खबरें को देखता है, तभी पीएम मोदी तपाक से बोल पड़े ” क्राइम का वो कौन सा शो आता है abp पर जागना है” फिर वहां खड़े पत्रकारों ने कहा कि सनसनी… सनसनी. पीएम मोदी ने कहा कि हां वहीं शो.
शो को हुए इतने साल
आपको बता दें कि देश का सबसे पसंदीदा क्राइम शो ‘सनसनी’ ने हाल ही में 22 नवंबर 2023 को 19वीं वर्षगांठ मनाई थी. आप सभी दर्शकों के प्यार और आर्शीवाद का नतीजा ही है कि ‘सनसनी’ क्राइम शो ने मीडिया जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है.
पीएम मोदी ने पीटीआई मुख्यालय में अपने एक घंटे के प्रवास के दौरान समाचार एजेंसी के कर्मचारियों के साथ अलग-अलग समूहों में बातचीत भी की. उन्होंने पीटीआई के वरिष्ठ संपादकीय एवं प्रबंधन से संबंधित अधिकारियों के साथ भी कुछ समय बिताया.
पीएम मोदी ने इस खास मौके पर एक कविता भी लिखी. पीएम ने लिखा कि आचार, विचार और अब समाचार
अस्तित्व का, आत्म तत्व का
ऐसा संघर्ष है
जिसमे जीना भी है
और जीतना भी है
उत्तम अस्त्र, शस्त्र है
इसके अलावा पीएम मोदी (PM Modi) ने पूरे न्यूज़ रूम का दौरा किया. उन्होंने पीटीआई के सीईओ और प्रधान संपादक विजय जोशी से भी अलग से बातचीत की. पीएम मोदी ने विजय जोशी से हालिया राजनीतिक घटनाक्रम और अपनी राजनीतिक यात्रा पर चर्चा भी की.
ये भी पढ़ें- Article 370 Verdict: पीएम मोदी-अमित शाह ने SC के फैसले का किया स्वागत, कांग्रेस नेता बोले- जल्द करवाए जाएं चुनाव