खेल

IPL 2024 Auction Overseas Players In Top Base Price Available Slots Know Details

IPL Auction List: आईपीएल 2024 के लिए होने वाले ऑक्शन में सभी 10 फ्रेंचाइजियों के पास विदेशी खिलाड़ियों के लिए ज्यादा से ज्यादा 30 स्लॉट खाली हैं. लेकिन इन सीमित स्लॉट के लिए 19 दिसंबर को कुल 119 खिलाड़ी मैदान में होंगे. सबसे खास बात यह भी है कि इन 119 विदेशी खिलाड़ियों में से 47 प्लेयर्स ऑक्शन के टॉप-3 ब्रेकेट में हैं.

ऑक्शन के लिए सबसे ज्यादा बेस प्राइस 2 करोड़ है. इस कैटगरी में 23 खिलाड़ी हैं. इनमें 20 खिलाड़ी विदेशी हैं. इसके बाद 1.5 करोड़ बेस प्राइस में 13 खिलाड़ियों का नाम है और एक करोड़ बेस प्राइस में 14 प्लेयर्स शामिल हैं. इन दोनों ब्रेकेट में शामिल सभी प्लेयर्स विदेशी ही हैं. ऐसे में महज 30 स्लॉट के लिए टॉप-3 ब्रेकेट के इन 47 खिलाड़ियों में से कई बड़े नाम अनसोल्ड रहने वाले हैं. 

2 करोड़ बेस प्राइस में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के 7-7 खिलाड़ी
सबसे ऊंची बेस प्राइस में तीन भारतीय खिलाड़ी हैं. इनके अलावा सभी विदेशी प्लेयर्स के नाम हैं. ट्रेविस हेड, हैरी ब्रूक, रिली रोसू, स्टीव स्मिथ, जेराल्ड कोएत्जी, पैट कमिंस, क्रिस वोक्स, जोश इंगलिस, लॉकी फर्ग्यूसन, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, मुजीब उर रहमान, आदिल रशीद, रासी वान डेर डूसैं, जेम्स विंस, शॉन एबॉट, जेमी ओवरटन, डेविड विली, बेन डुकैत और मुस्ताफिजुर रहमान का नाम इस सबसे ऊंची ब्रेकेट में शामिल है.

डेढ़ करोड़ बेस प्राइस में सभी 13 खिलाड़ी विदेशी
वानिंदु हसरंगा, फिलिप साल्ट, कॉलिन मुनरो, शेरफेन रदरफोर्ड, टॉम करन, जेसन होल्डर, मोहम्मद नबी, जेम्स नीशम, डेनियल सेम्स, क्रिस जॉर्डन, टाइमल मिल्स, जाई रिचर्डसन, टीम साउथी.

एक करोड़ बेस प्राइस की ऐसी है लिस्ट
रोवमेन पॉवेल, डेरिल मिचेल, अल्जारी जोसेफ, एश्टन टर्नर, एश्टन एगर, माइकल ब्रेसवेल, ड्वेन प्रिटोरियस, सेम बिलिंग्स, गुस एटकिन्सन, काइल जैमिसन, रिली मेरिडीथ, एडम मिल्ने, वेन पार्नेल, डेविड विज़.

ऑक्शन के लिए 333 खिलाड़ियों की लिस्ट 
दुबई के कोका-कोला एरिना में दोपहर ढाई बजे से यह ऑक्शन शुरू होगा. यहां 333 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. इस ऑक्शन के लिए 1166 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन 333 के ही नाम फाइनल लिस्ट में आ सके.  इनमें से महज 77 खिलाड़ियों की ही किस्मत चमकेगी. फाइनल किए गए 333 नामों में 214 भारतीय खिलाड़ी हैं, वहीं 119 खिलाड़ी विदेशी हैं. विदेशी खिलाड़ियों की इस संख्या में दो खिलाड़ी एसोसिएट देशों के भी शामिल हैं. यहां आईपीएल की सभी 10 फ्रेंचाइजी 262.95 करोड़ रुपए के साथ ऑक्शन हॉल में आएंगी.

यह भी पढ़ें…

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका में दमदार है टीम इंडिया का टी20 रिकॉर्ड, 17 साल में महज तीन मुकाबलों में मिली है हार

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button