खेल

IPL 2024 Auction Three Players Including England Rehan Ahmed And Bangladesh Taskin Ahmed And Shoriful Islam Withdraws Name

IPL Auction 2024: आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन 19 दिसंबर, मंगलवार को दुबई में होना है, जिसमें कुल 333 खिलाड़ियों की बोली लगेगी. अब ऑक्शन की शुरुआत में कुछ घंटे ही बाकी रह गए है, लेकिन उससे पहले तीन खिलाड़ियों ने नीलामी से अपने नाम वापस ले लिए हैं. तीनों ही खिलाड़ियों का एकदम से नाम वापस लेना थोड़ा चौंकाने वाला है. नाम वापस लेने वाले तीन खिलाड़ियों में इंग्लैंड के रेहान अहमद और बांग्लादेश के तस्कीन अहमद और शोरीफुल इस्लाम शामिल हैं. 

रेहान अहमद

इंग्लैंड की टीम घरेलू सरज़मीं पर 22 से 30 मार्च के बीच पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज़ खेलेगी. हालांकि इसके बाद भी इंग्लैंड के कई खिलाड़ी आईपीएल के लिए उपलब्ध रहेंगे, लेकिन रेहान ने अपना नाम वापस ले लिया है. रेहान अहमद भारत के खिलाफ जनवरी, 2024 में खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में इंग्लैंड का हिस्सा हैं. ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ के मुताबिक इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड नहीं चाहता है कि 19 वर्षीय रेहान ज़्यादा लंबे वक़्त अपने घर से दूर रहें, जिसके चलते उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है. 

तस्कीन अहमद और शोरीफुल इस्लाम 

बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज़ तस्कीन अहमद और शरीफुल इस्लाम ने भी आईपीएल ऑक्शन से अपना नाम वापस ले लिया है. दरअसल, बांग्लादेश की टीम मार्च और अप्रैल के बीच घरेलू सरज़मीं पर श्रीलंका और ज़िम्बाब्वे के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज़ खेलेगी, जिसके चलते दोनों खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा नहीं बन सकेंगे. 

पहली बार इंडिया के बाहर होगा ऑक्शन

आईपीएल 2024 ऑक्शन के ज़रिए ऐसा पहली बार होगा कि टूर्नामेंट में खिलाड़ियों की नीलामी भारत के बाहर होगी. इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ कि ऑक्शन इंडिया के बाहर हुआ हो, लेकिन 2024 में खेले जाने वाले आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की नीलामी दुबई की सरज़मीं पर होगी. इसके अलावा आईपीएल ऑक्शन में पहली बार महिला ऑक्शनर दिखाई देंगी. इससे पहले सभी आईपीएल ऑक्शन में पुरुष ही ऑक्शनर रहे हैं. 

 

ये भी पढ़ें…

IPL 2024 Auction: ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े गौतम गंभीर, KKR ने ऐसे किया वेलकम

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button