उत्तर प्रदेशभारत

उमेश पाल हत्याकांड: बमबाज गुड्डू मुस्लिम का घर किया गया कुर्क, एक एक सामान तक उठा ले गई पुलिस | umesh pal murder case absconding accused bomber guddu muslim house attached by prayagraj police stwas

प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे इनामी आरोपी बमबाज गुड्डू मुस्लिम पर आज बड़ी कार्रवाई की गई. प्रयागराज पुलिस ने मंगलवार को गुड्डू मुस्लिम के घर और घर के अंदर पड़े सामान को कुर्क कर दिया. गुड्डू मुस्लिम घर भी उसी चकिया इलाके में है, जहां अतीक अहमद की घर है. प्रयागराज पुलिस ने गुड्डू मुस्लिम पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है, लेकिन अभी तक वह पकड़ में नहीं आया है.

कुर्की की कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही, ताकि किसी प्रकार से शांति-व्यवस्था बिगड़ने न पाए. बता दें कि गुड्डू मुस्लिम वही शख्स है, जो उमेश पाल की हत्या के समय बम फेंकता हुआ दिखाई दिया था. इसका सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ था. हालांकि उमेश पाल हत्याकांड के बाद से पुलिस एनकाउंटर में अतीक अहमद का बेटा असद सहित कई आरोपी मारे जा चुके हैं, लेकिन गुड्डू मुस्लिम को पुलिस अभी तक ढूंढ नहीं पाई है.

खबर अपडेट की जा रही है.

(इनपुट- दिनेश सिंह/प्रयागराज)

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button