Shah Rukh Khan And Deepika Padukone To Collaborate In An Upcoming Ad For A Car Company

Shah Rukh Deepika New Project: शाहरुख खान संग दीपिका पादुकोण की जोड़ी बड़े पर्दे पर सुपरहिट है. फिल्मों में दोनों की शानदार केमिस्ट्री को खूब पसंद किया जाता है. फिर बात चाहे ‘ओम शांति ओम’ की हो या पठान की, इनकी जोड़ी ने फैंस को खूब एंटरटेन किया है. वहीं अब एक बार फिर दोनों साथ में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं.
एक बार फिर साथ नजर आएंगे शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है. इस छोटे से क्लिप में देखा जा सकता है कि दीपिका पादुकोण कह रही हैं कि ‘किंग कहां हो तुम?’ इसके बाद कमिंग सून लिखा हुआ आता है. इस क्लिप के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई हैं. दोनों को एक साथ देखकर फैंस खुशी से झूम उठे हैं.
वायरल हुआ वीडियो
हर कोई इस छोटे से वीडियो की सच्चाई जानने के लिए बेताब है. ऐसे में सोशल मीडिया पर लगातार ये दावे किए जा रहे हैं कि दीपिका और शाहरुख बहुत जल्द किसी फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं. वहीं कई लोगों ने तो यह कह डाला कि ये क्लिप ‘धूम 4’ या ‘पठान 2’ है. हांलाकि, इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है..
Guess what #Dhoom4 or #Pathaan2 🥳
Deepika Padukone and SRK together !!https://t.co/ABeJXqmy9i
— Fatima Khan (@afficasm) December 29, 2023
जानें क्या है प्रोजेक्ट?
इस बार मामला थोड़ा अलग है. इस बार ये ऑनस्क्रीन हिट जोड़ी किसी फिल्म के लए नहीं बल्कि एक एड के लिए साथ में नजर आएंगे. दरअसल, एक कार कंपनी के विज्ञापन के लिए दोनों एक साथ नजर आने वाले हैं.
वहीं दीपिका पादुकोण के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह बहुत जल्द ‘फाइटर’ में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा वे सिंघम रिटर्न में भी दिखाई देंगी. वहीं शाहरुख खान के पास पाइपलाइन में कई सारे प्रोजेक्ट्स है, जिसपर फिलहाल काम चल रहा है. खबरें हैं कि डंकी के बाद अब किंग खान ‘टाइगर वर्सेज ‘पठान’ और पठान 2 में नजर आ सकते हैं.