खेल

Icc Best Odi Team Of The Year 2023 Probable Playing 11 Virat Kohli Captain India 5 Players Included

2023 ODI Team: साल 2023 दुनियाभर के कई क्रिकेटरों के लिए बेहद शानदार रहा. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आईसीसी की बेस्ट वनडे टीम में किन खिलाड़ियों को जगह मिलती है. बीते साल वनडे क्रिकेट में भारतीय खिलाड़ियों का बोलबाला रहा. ऐसे में 2023 की बेस्ट वनडे टीम में कम से कम पांच खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है. आज हम आपको बताएंगे कि साल 2023 की बेस्ट वनडे टीम में किन 11 खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है. 

पिछले साल यानी 2023 में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भी हुआ, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने जीता. हालांकि, साल की सर्वश्रेष्ठ टीम में किसी भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को जगह मिलना मुश्किल है. वहीं इंग्लैंड के भी किसी खिलाड़ी को इस बार बेस्ट वनडे टीम में जगह मिलना मुश्किल है.

2023 की बेस्ट वनडे टीम में भारत से शुभमन गिल, विराट कोहली, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा को लिया जा सकता है. इसमें विराट को इस टीम का कप्तान भी बनाया जा सकता है. वहीं पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी भी बेस्ट वनडे टीम का हिस्सा हो सकते हैं. 

भारत और पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका के पथुम निसांका, दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन और मार्को यानसेन और न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल 2023 की बेस्ट वनडे टीम का हिस्सा हो सकते हैं. 

कैसे चुनी जाती है साल की बेस्ट टीम?

साल की सर्वश्रेष्ठ टीम चुनने के लिए आईसीसी सभी वनडे खिलाड़ियों पर नजर रखता है, जो खिलाड़ी गेंदबाज, बल्लेबाज, ऑलराउंडर या विकेटकीपर बैटर के रूप में पूरे साल धुआंधार प्रदर्शन करतें हैं. क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था ऐसे खिलाड़ियों को साल की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम में जगह देती है. साल 2023 की बात की जाए तो चाहे गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी भारतीय क्रिकेटर छाए रहे हैं. 

2023 की बेस्ट वनडे इलेवन- शुभमन गिल, पथुम निसांका, विराट कोहली (कप्तान), डेरिल मिचेल, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), हेनरिक क्लासेन, रवींद्र जडेजा, मार्को यानसेन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, शाहीन शाह अफरीदी. 

यह भी पढ़ें…

Usman Khawaja: ICC से उस्मान ख्वाजा को फिर मिला झटका, काली पट्टी पहनने पर जारी रहेगा प्रतिबंध; जानें पूरा मामला

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button