उत्तर प्रदेशभारत

UP: ये कैसा सामूहिक विवाह? बिना दूल्हे के दुल्हनों की करा दी गई शादी Video | ballia cm samuhik vivah yojana viral video bride Garland herself stwss

UP: ये कैसा सामूहिक विवाह? बिना दूल्हे के दुल्हनों की करा दी गई शादी- Video

यूपी के बलिया जिले में आयोजित हुआ था सामूहिक विवाह.

उत्तर प्रदेश के बलिया से एक बेहद ही चौंका देना वाला वीडियो सामने आया है. ‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’ के तहत हो रही शादी में दुल्हन की संख्या इतनी ज्यादा हो गई कि उतने दूल्हे ही नहीं मिल पाए. फिर क्या था, जो वरमाला लड़के को डालनी थी, वो दुल्हनों ने खुद ही अपने गले में डाल लिया. इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि लाइन से खड़ी कई दुल्हनें खुद को ही वरमाला पहना रही हैं.

बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो बीते 25 जनवरी का है. वहीं, समारोह को देखने गए एक युवक ने बताया कि वह शादी देखने के लिए गया था. लेकिन शादी समारोह आयोजित कर रहे कुछ लोगों ने उसे जबरन दूल्हा बनाकर शादी के लिए बैठा दिया. युवक ने बताया कि उससे यह कहा गया था कि शादी में बैठने के लिए दो से तीन हजार रुपए दिए जाएंगे. घटना के बाद प्रशासन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

मुख्य विकास अधिकारी ने दिए जांच के आदेश

इस मामले में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. वहीं, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सभी जोड़ों को कुछ धनराशि भी दी जानी थी, लेकिन घटना का वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन हक्का-बक्का रह गया है. मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने कहा कि मामले की जांच पूरी हो जाने तक धनराशि रोक दी गई है.

ये भी पढ़ें

जांच के लिए 20 सदस्यों की टीम बनाई गई

मामले की जांच के लिए 20 सदस्यों की टीम बनाई गई है. अभी तक कि जांच में आठ लोग अपात्र पाए गए हैं. यानी कि शादी के लिए वह योग्य ही नहीं थे. जिला प्रशासन ने कहा कि जो भी अपात्र पाए जाएंगे, उनसे रिकवरी भी की जाएगी और मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा.

वहीं मामले को लेकर बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने भी अपनी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है. जो भी इसके पीछे हैं या जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि यह गरीबों के साथ हुए एक खिलवाड़ है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button