चिल्लाती रही सौतेले मां बेटी को पीटती रही, भूसे में दबाया… 9 साल के मासूम के कत्ल की कहानी | Kanpur stepmother beat 9 year old daughter death hid her dead body in terrace


सांकेतिक तस्वीर
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक सौतेली मां ने 9 साल की बेटी को पीट- पीटकर मार डाला. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है. सब यही चर्चा कर रहे हैं कि ये कैसी मां है? जिसने अपने ही बेटी को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर देखा तो उनकी भी रूह कांप गई. सौतेली मां ने बेटी को पीटने के बाद मरने की हालत पर उसे छत पर छिपाया हुआ था.
कानपुर के बिल्हौर के रहने वाले अनीस की पत्नी मीरा का पांच साल पहले टीबी की बीमारी से निधन हो गया था. मीरा से अनीस को चार बच्चे थे. पहली पत्नी की मौत के बाद अनीस ने फरजाना से दूसरी शादी कर ली, जिससे भी एक बेटी हुई. ग्रामीणों के मुताबिक फरजाना अपने सौतेले बच्चों से जानवरों जैसा व्यवहार करती थी. दिन भर घर के काम करवाती थी.
छत पर बेटी के शव को छिपाया
आरोप है को फरजाना ने अनीस की 9 वर्षीय बेटी रिहाना को पहले जमकर पीटा और उसके बाद उसे मरा समझ कर छत पर रखे घास-फूस और भूसे के ढेर में छुपा दिया था. पुलिस को जब इस मामले की जानकारी हुई तो वह घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस ने देखा कि मासूम मरने की हालत में पड़ी हुई थी. पुलिस उसे तुरंत अस्पताल ले कर गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस के अनुसार बेटी के सिर और शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है. पुलिस ने कहा कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज करके आरोपी महिला पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.