दोपहर बाद दिल्ली पहुंच सकते हैं किसान, अभेद्य किले में तब्दील राजधानी, पुलिस ने किए ये इंतजाम | Delhi borders sealed Farmers Movement Arrangements to stop Police Ghazipur Tikri Chilla Border Paramilitary forces Tractors Ban


दिल्ली की सीमा में किसानों को घुसने से रोकने के लिए पुलिस के इंतजाम
किसानों के ‘दिल्ली चलो’ आह्वान को देखते हुए पुलिस ने चौकस तैयारियां की हैं. दिल्ली की सभी सीमाओं पर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है. इसके अलावा व्रज वाहन और दंगा नियंत्रण वाहनों के साथ ही वाटर कैनन भी तैनात किए गए हैं. गाजीपुर, टिकरी और चिल्ला बॉर्डर से गुजरने वाले हरेक वाहन की सघन चेकिंग की जा रही है. विधिवत जांच पड़ताल के बाद ही वाहनों को आगे जाने दिया जा रहा है.
खासतौर पर ट्रैक्टर ट्रॉली को दिल्ली की सीमा में प्रवेश वर्जित कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस ने नोएडा और गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाले चिल्ला बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर लोहे की बेरीकेडिंग की है. सभी बॉर्डर पूरी तरह से सील कर दिए गए हैं. इससे पहले ही दिल्ली में एक महीने के लिए धारा 144 दिल्ली में लगा दी गई है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस अवधि में दिल्ली के अंदर ना तो किसी तरह के धरना प्रदर्शन की अनुमति है और ना ही कोई रैली या अन्य सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित होंगे.
विफल रही बैठक
बता दें कि सोमवार को चंडीगढ़ में किसान प्रतिनिधि मंडल और केंद्रीय मंत्रियों की 5 घंटे तक चली मैराथन बैठक विफल हो गई थी. इसमें एमएसपी की गारंटी और कर्ज माफी को लेकर गहन मंथन हुआ, बावजूद इसके, दोनों पक्षों में एकराय नहीं हो सकी. इसके बाद किसानों ने भी अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक दिल्ली चलने की हूंकार भर दी थी. इधर, दिल्ली पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है कि किसी हाल में किसानों को दिल्ली की सीमा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
दस बजे दिल्ली के लिए कूच करेंगे किसान
बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह 10:00 बजे के बाद किसान पंजाब से दिल्ली की ओर अपने-अपने वाहनों से निकल पड़ेंगे. दिल्ली पुलिस को अंदाजा है कि 20 हजार से अधिक किसान 1500 से 2000 ट्रैक्टरों पर सवार होकर दिल्ली आ सकते हैं. इन किसानों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने टिकरी बॉर्डर पर बड़े-बड़े कंटेनर लगाए हैं. इसके अलावा क्रेन की मदद से सीमेंटेड ब्लॉक और लोहे की बैरीकेड लगाकर सड़कों को ब्लाक कर दिया गया है.
किसानों को रोकने के लिए लोहे की बाड़
दिल्ली की सभी सीमाओं पर पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान रात भर मुस्तैदी से तैनात रहे. उधर, उत्तर प्रदेश पुलिस से मिले इनपुट के मुताबिक बरेली, पीलीभीत, रामपुर से आने वाले किसानों को गाजियाबाद में ही रोक दिया जाएगा. इन्हें भरसक गाजीपुर बॉर्डर पर भी जाने नहीं दिया जाएगा. यदि पहुंच भी गए तो इनके लिए गाजीपुर बॉर्डर पर कटीले तारों की फेंसिंग के साथ-साथ सीमेंट बैरिकेड लगाए गए हैं. यही हाल सिंधु बॉर्डर पर भी है.