उत्तर प्रदेशभारत

कौशांबी: 30 फीट दूर गिरी लाश, खेत में मिले मजदूरों के चीथड़े… स्कूल के पास बनी पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट का मंजर | Kaushambi firecracker factory blast many died laborers body parts flew in air stwma

कौशांबी: 30 फीट दूर गिरी लाश, खेत में मिले मजदूरों के चीथड़े... स्कूल के पास बनी पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट का मंजर

जिस स्थान पर हादसा हुआ वहां नजदीक में एक स्कूल है.

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में रविवार को पटाखा फैक्ट्री के अंदर हुए विस्फोट में 7 लोगों की जान चली गई. हादसे में फैक्ट्री मालिक की भी मौत हुई है. जिस स्थान पर हादसा हुआ उसके कई मीटर दूर तक मलबा बिखरा हुआ है. लोग अभी भी बदहवाश हालात में हैं. जिन लोगों ने हादसे को नजदीक से देखा है वह सदमे में हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जब हादसा हुआ तब मंजर बहुत ही भयावह था.

हादसे में प्रशासन की बड़ी लापरवाही भी सामने आई है. 5 साल पहले भी इस फैक्ट्री में हादसा हुआ था जिसमें 3 लोगों की जान चली गई थी. उस वक्त फैक्ट्री आबादी के बीच थी. बाद में फैक्ट्री शहर से बाहर बनाई गई लेकिन इसमें भी सुरक्षा मानकों को धता बताकर एक स्कूल से मात्र 100 मीटर पर बनाया गया. गनीमत रही कि रविवार होने के कारण स्कूल बंद था अगर छुट्टी न होती तो हादसा बड़ा रूप ले सकता था. अहम सवाल यह है कि आखिर नियमों की धज्जियां उड़ाकर यह फैक्ट्री कैसे संचालित की जा रही थी. अभी फिलहाल हादसे की जांच की जा रही है.

तेज धमाकों के साथ आसमान में छा गया धुआं का गुब्बारा

कौशांबी जिले के चायल तहसील की भरवारी नगर पालिका के वार्ड 17 में स्थित पटाखा फैक्ट्री में जब आग लगी तब सुबह का वक्त था. लोग सो कर उठे थे लेकिन फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी समय से वहां पहुंच गए थे. स्थानीय लोगों के अनुसार, अचानक से तेज आवाजे गूंज रहीं थीं. एक बार को लगा कि मौसम खराब हुआ है. बादल गरज रहे हैं, लेकिन जब बाहर आए तो धुआं का गुब्बारा आसमान में दिखाई दिया. यह देखकर सभी लोग डर गए.

ये भी पढ़ें

15 फीट उछलकर गिरा मजदूर, खेत में मिला पैर

स्थानीय लोगों ने रौंगटे खड़े कर देने वाली जानकारी देते हुए बताया कि फैक्ट्री में तेज धमाके हो रहे थे. अचानक हमारे सामने 15 फीट उछलकर एक मजदूर बाहर आकर गिरा. धमाके कम होने के बाद जब लोग फैक्ट्री के नजदीक पहुंचे तो वहां सब कुछ उजड़ चुका था. समीप के एक खेत में किसी शख्स का कटा पैर पड़ा था.

100 मीटर की दूरी पर है स्कूल

गांव के लोगों का कहना है कि एक से डेढ़ बीघा जमीन पर ये पटाखा फैक्ट्री बनी हुई थी. आस-पास के गांव के करीब 2 दर्जन लोग यहां काम करते थे. फैक्ट्री न्यू रंगोली फायर ब्रिगेड के नाम से जानी जाती थी. फैक्ट्री से 100 मीटर की दूरी पर एक प्राइवेट स्कूल बना हुआ है. रविवार होने के कारण स्कूल बंद था नहीं, तो बड़ा हादसा हो सकता था.

एक-एक कर फटे सिलेंडर, बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी

लोगों ने बताया कि, पटाखा फैक्ट्री में दो सिलेंडर भी रखे हुए थे. जब हादसा हुआ तो उसे वक्त एक गैस सिलेंडर फटा था. उसके बाद जब पुलिसकर्मी पटाखा फैक्ट्री के अंदर पहंचे तो दोबारा एक गैस सिलेंडर और फटा. जिसके धमाके से कई पुलिसकर्मी गिर पड़े. बताया जा रहा है कि काफी मात्रा में यहां पर बारूद रखा हुआ था जिसके चलते रुक रुक कर ब्लास्ट हो रहा हैं. हादसा होने के बाद पटाखा फैक्ट्री का बारूद काफी दूर इधर-उधर खेतों में फैल गया. जिसकी वजह से खेतों में भी आग लग गई. फैक्ट्री से करीब 50 मीटर दूर अरहर के खेत में भी धमाकों के चलते घासो में आग लगी है.

पटाखा फैक्ट्री में मरने वाले मृतकों की हुई पहचान

पटाखा फैक्ट्री में मरने वालों की शिनाख्य्त की गई है. मृतकों में पटाखा फैक्ट्री मालिक शाहिद अली भी शामिल है. इनके अलावा शिव नारायण, रेखा देवी, जनार्दन कुमार, मंगला प्रसाद और बल्लू के अलावा एक शख्स की भी मौत हुई है. यह सभी अमहा गांव के निवासी है. हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों में अब तक शिव नारायण, बबलू, अशोक, दिन्ना, कल्लू, नरेश, कौशर, राम भवन आदि शामिल हैं. इनमें 6 घायलों को बेहतर इलाज के लिए प्रयागराज भेजा गया है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button