पहले बॉयफ्रेंड की शादी में किया डांस, फिर घर लौटकर लगा ली फांसी… कानपुर की अनोखी प्रेम कहानी | kanpur girlfriend dance in boyfriends wedding hangs herself at home write sorry in suicide note stwss


प्रतीकात्मक तस्वीर
कानपुर से एक विचित्र प्रेम कहानी सामने आई जहां गर्लफ्रेंड ने पहले अपने बॉयफ्रेंड की शादी में डांस किया फिर घर वापस आकर आत्महत्या कर ली. मृतक लड़की ने सुसाइड नोट भी लिखा. नोट में लिखा – ‘सॉरी मम्मी-पापा मैं अपनी मर्जी से सुसाइड कर रही हूं’. घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल है और लड़की के प्रेम संबंध मोहल्ले में चर्चा का विषय बना हुआ है.
शादी से वापस आकर, देर रात घर पहुंचकर लड़की ने अपने दुपट्टे, अपने कमरे में पंखे के कुंडे से लटककर जान दे दी. सुबह जब परिजनों को इस बात की जानकारी हुई तो फिर पुलिस को बुलाया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. लड़की ने दो पन्ने का सुसाइड नोट लिखा था.
लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी लड़की
बताया जा रहा है कि मृतक लड़की अपने बॉयफ्रेंड के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी. मृतका इस लड़के को अपना पति बताती थी. लेकिन इसकी जानकारी जब लड़के के परिजनों को दिया गया तो उन्होंने इसका विरोध किया.
ये भी पढ़ें
पूरा मामला कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. साढ थाना क्षेत्र के चंदौली निवासी संगीता यादव कल्याणपुर के अंबेडकरापुरम में मनोरमा देवी के मकान में छह माह पहले रहने आई थी. मकान मालिक मनोरमा के अनुसार मंगलवार सुबह संगीता का शव पंखे से दुपट्टे के सहारे लटका मिला.
लड़की ने खुद को बताया था शादी शुदा
सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों और फॉरेंसिक टीम को घटना की सूचना दी. परिजनों के पहुंचने पर कोहराम मच गया है. हर कोई बस यही कह रहा था कि बिटिया बड़ी हंसमुख थी. मकान मालिक के अनुसार कमरा किराए पर लेते समय मृतक ने अपने आप को शादी शुदा बताया था. लड़की के साथ एक लड़का भी रहता था जो अपने आप को लड़की का पति बताता था.
मृतक के भाई अमित यादव ने बताया संगीत नगर निगम में संविदा पर कंप्यूटर ऑपरेटर है. प्रेमी युवक विकास भवन में संविदा पर कंप्यूटर ऑपरेटर है. भाई के अनुसार सोमवार को प्रेमी लड़के की किसी अन्य लड़की से शादी थी. शादी में प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को निमंत्रण भी दिया था. मृतक ने सोमवार को प्रेमी के शादी समारोह में जमकर डांस भी किया. उसके बाद यह घटना हो गई.