उत्तर प्रदेशभारत

लव ब्रेकअप और बॉयफ्रेंड की शादी… गर्लफ्रेंड के कत्ल के बाद दुनिया छोड़ गया ललित; दिल दहला देगी ये कहानी | Aligarh computer operator killed girl hanged himself left suicide note force marriage case

लव-ब्रेकअप और बॉयफ्रेंड की शादी... गर्लफ्रेंड के कत्ल के बाद दुनिया छोड़ गया ललित; दिल दहला देगी ये कहानी

युवती की हत्या कर युवक ने लगाई फांसी

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. थाना क्वार्सी क्षेत्र के पीएसी के पास देर रात कंप्यूटर सेंटर संचालक ललित ने एक युवती की गला रेत कर हत्या कर दी. इसके बाद युवक ने खुद भी पंखे पर फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. मरने से पहले उसने ढाई पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा है. इस सुसाइड नोट में युवती पर ब्लैकमेल करने और शादी करने के लिए दवाव बनाने का आरोप लगाया गया है.

मृतक युवक ललित थाना क्वारसी क्षेत्र के देवसैनी गांव का रहने वाला था. वह रामघाट रोड पर पीएसी के पास शाइन इंस्टीट्यूट के नाम से कंप्यूटर सेंटर चलाता था. सेंटर पर हरदुआगंज के गांव इब्राहिमपुर की यामिनी भी इसी इंस्टीट्यूट में काम करती थी. परिजनों के अनुसार सेंटर बंद करने के बाद ललित ही यामिनी को उसके घर छोड़ने जाता था.

शीशा तोड़कर दुकान में घुसे परिजन

देर शाम दोनों घर नहीं पहुंचे तो परिवार के लोगों ने फोन मिलाए. दोनों के फोन बंद जा रहे थे. इसके बाद देर रात युवती का परिवार कंप्यूटर सेंटर पहुंचा. जहां दुकान का शटर गिरा हुआ मिला. इस पर पुलिस को सूचना दी गई. इसी बीच कंप्यूटर संचालक ललित के परिजन भी आ गए. उन्होंने पुलिस के आने से पहले कंप्यूटर सेंटर का शटर उठाया तो कांच का गेट के अंदर से बंद था. वह शीशा तोड़ अंदर घुसे.

ये भी पढ़ें

दुकान के अंदर खून ही खून और पड़े थे शव

इसी दौरान सीओ व इंस्पेक्टर क्वार्सी भी मौके पर आ गए. वहां युवती का खून से लथपथ शव जमीन पर पड़ा हुआ था. युवक का शव पंखे से लटका हुआ था. पास में ही तमंचा पड़ा हुआ था. मौके पर पहुंची पुलिस को वहां पर खून से सना चाकू व टेबल पर सुसाइड नोट भी मिला. इसके बाद पुलिस की टीम अनुमान लगा रही है कि युवती की हत्या के बाद कंप्यूटर संचालक का इरादा शव को ठिकाने लगाने का रहा होगा. इसमें कामयाब नहीं हो पाया तो उसने खुद भी फंदे पर लटक कर जान दे दी.

शादी क दबाव बना रही थी युवती

दोनों के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच तेज कर दी है. पुलिस का कहना है कि यामिनी भी ललित के कंप्यूटर सेंटर पर काम करती थी. दोनों के बीच प्रेम-संबंधों का पता उनके परिवार को भी चल गया था. कुछ महीने पहले परिजनों ने ललित की शादी कर दी थी. इसके बाद भी यामीनी ललित पर शादी के लिए दबाव बना रही थी. ललित शादी के बाद अपने परिवार व युवती के दबाव से परेशान था.

दूसरी जाति की थी युवती

पुलिस के अनुसार, ढाई पेज के सुसाइड नोट में लिखा है कि वह दोनों पिछले 4 साल से प्यार में थे. युवती दूसरी जाति की थी. इसलिए कुछ महीने पहले ललित की शादी परिवार ने कहीं और कर दी. इसके बाद से ही युवती उसे ब्लैकमेल कर रही थी. शादी का दबाव बना रही थी. इसलिए उसने यह सब किया है. इसके लिए कोई और जिम्मेदार नहीं है. घटना के बाद से दोनों परिवार में कोहरा मचा हुआ है. मृतक ललित अपने परिवार में दो भाइयों व बहन में सबसे बड़ा था. भाइयों की हाल में शादी हुई थी.

(रिपोर्ट- मोहित गुप्ता/अलीगढ़)

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button