Trending Nail arts to try this spring season 2024


एक्सेसराइज्ड नेल्स- आजकल 3डी या एक्सेसराइज्ड नेल काफी ट्रेंड में हैं. हालांकि, यह काफी महंगे होते हैं और इसे बनाने में काफी समय भी लगता है. इसे आप मॉडर्न या ट्रेडिशनल टच दे सकते हैं.

जेल नेल्स- जेल नेल काफी स्लीक और सिंपल लगते हैं. लेकिन यह ऑफिस और कैजुअल डेज के लिए काफी अच्छे दिखते हैं. इसके लिए आप न्यूड और बोल्ड दोनों कलर ट्राई कर सकते हैं.

नेल आर्ट- अगर आप नेल्स पर कोई एक्सेसरीज और ग्लिटर लगाना नहीं चाहते हैं, तो कलर की मदद से आप नेल आर्ट तैयार कर सकते हैं.

फ्रेंच नेल्स- फ्रेंच नेल्स एक क्लासिक नेल ट्रीटमेंट ऑप्शन है. इसके आप रेगुलर बेसिस पे आजमा सकते हैं.

ग्लिटरी टेल्स- अगर आप किसी पार्टी और फंक्शन के लिए खुद को तैयार करना चाहती हैं, तो ग्लिटर नेल्स एक बेहतरीन ऑप्शन है.

स्टोन नेल आर्ट- अपने नाखूनों को एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी दिखाना चाहते हैं, तो स्टोन नेल्स ट्राई कर सकते हैं.
Published at : 15 Mar 2024 09:01 PM (IST)
Tags :