Chennai Super Kings star Pacer Matheesha Pathirana fit for IPL 2024 before CSK vs RCB match

आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. इस मैच से पहले चेन्नई के आगे तेज़ गेंदबाज़ मथिशा पथिराना के रूप में बड़ी मुश्किल खड़ी थी, जो अब सॉल्व हो गई है. दरअसल चोटिल पथिराना बेंगलुरु के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से पहले फिट हो गए हैं, जो सीएसके के लिए बड़ी खुशखबरी की बात है.
चेन्नई आरसीबी के खिलाफ पहला मुकाबला चेपॉक में खेलेगी, जिससे पहले पथिराना के मैनेजर ने उनके फिट होने की खुशखबरी फैंस के साथ साझा की है. पथिराना ने मैनेजर ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, “पथिराना कहां हैं? इसका जवाब है कि वह फिट हैं और गेंदबाज़ी के लिए तैयार हैं. तैयार रहो, लीजेंड के साथ आखिरी बार.”
बता दें कि हाल ही में आई तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि पथिराना बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज़ में चोटिल हुए थे. उन्हें हैमिस्ट्रिंग की इंजरी हुई थी, जिसके चलते वह आईपीएल के शुरुआती कुछ मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं, लेकिन अब उनके पूरी तरह फिट होने की खबर सामने आई है.
अपडेट जारी है…