Lucknow Super Giants Player Mayank Yadav Coach Morne Morkel LSG vs PBKS IPL 2024 Latest Sports


लखनऊ सुपर जाएंट्स के तेज गेंदबाद मयंक यादव ने पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल डेब्यू किया. इस तेज गेंदबाज ने अपने डेब्यू में 27 रन देकर 3 विकेट झटके. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)

मयंक यादव की गेंदों पर पंजाब किंग्स के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए. इस तेज गेंदबाज ने पंजाब किंग्स के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह और जितेश शर्मा को आउट किया, लेकिन क्या मयंक यादव के कोच के बारे में जानते हैं? (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)

दरअसल, मयंक यादव के कोच साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज मॉर्ने मॉर्कल हैं. इससे पहले मॉर्ने मॉर्कल पाकिस्तान क्रिकेट टीम को ट्रेनिंग दे चुके हैं. साथ ही मॉर्ने मॉर्कल वाइफ के लिए अपना देश छोड़ चुके हैं, जिसके बाद उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थी. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)

बताते चलें कि मॉर्ने मॉर्कल ने वाइफ के लिए अपना देश छोड़ दिया. इसके बाद साउथ अफ्रीका का यह दिग्गज तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया में बस गया. इससे पहले मॉर्ने मॉर्कल जून 2023 से नवंबर 2023 तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बॉलिंग कोच रहे. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)

दरअसल, मॉर्ने मॉर्कल की वाइफ रोज केली ऑस्ट्रेलिया की हैं. रोज केली पेशे से स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं. बहरहाल, रोज केली से शादी के बाद मॉर्ने मॉर्कल ऑस्ट्रेलिया में बस गए. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Published at : 31 Mar 2024 01:12 PM (IST)