Photos: मिस्त्री बने युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट ने ढोया मटके से पानी, राजस्थान के खिलाड़ियों की तस्वीरें देख हो जाएंगे हैरान


राजस्थान रॉयल्स अभी तक आईपीएल 2024 में अपने तीनों मैच जीत चुकी है. RR अभी पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है.

बता दें कि RR फ्रैंचाइज़ी राजस्थान रॉयल्स फाउंडेशन नाम से एक चैरिटी संस्था भी चलाती है.

RR के खिलाड़ी राजस्थान के सांभर नाम के शहर में मस्ती करते हुए नजर आए. ऐसा लग रहा है जैसे टीम किसी सोशल वर्क के तहत सांभर पहुंची है.

ट्रेंट बोल्ट और रियान पराग मटके में पानी ढोते हुए नजर आए और उनके चेहरे पर मुस्कान बयां कर रही है कि उन्हें यह नया काम खूब पसंद आया.

ट्रेंट बोल्ट और रियन पराग के अलावा कप्तान संजू सैमसन मिट्टी में कुछ बोने का प्रयास भी करते देखे गए.

सबसे मजेदार तस्वीर युजवेंद्र चहल की है, जिन्हें राजमिस्त्री का काम सौंपा गया है. वो किसी मिस्त्री की तरह हाथ में कन्नी लिए ईंटों के बीच मसाला भरते हुए दिखाई दिए.

युजवेंद्र चहल मिस्त्री का काम करने के अलावा रोटी भी बनाते हुए नजर आए.
Published at : 04 Apr 2024 07:22 PM (IST)