मनोरंजन

जानें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां से जुड़ी ये 5 बातें, जो इसे बाकी फिल्मों से बनाती हैं अलग

Bade Miyan Chote Miyan: फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ इन दिनों चर्चा में है. ये फिल्म ईद के खास मौके पर यानी 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है. अब फैंस इस मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म को लेकर लोगों में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. क्योंकि ऐसा पहली बार है जब अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ साथ में नजर आए हैं.

अक्षय-टाइगर दोनों ही एक्शन स्टार्स हैं और दोनों को दर्शक एक साथ काफी पहले से देखना चाह रहे थे. बड़े मियां छोटे मियां में टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार के अलावा साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन भी नजर आने वाले हैं.

पहली बार दो बड़े एक्शन स्टार दिखे हैं एक साथ

एक और जहां अक्षय कुमार 90s के जमाने से अपने एक्शन से दर्शकों को मनोरंजन करते आ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर टाइगर श्रॉफ को उनकी कमाल के फाइटिंग मूव्स और एक्शन स्टंट के लिए जाना जाता है. उनकी लगभग हर फिल्म में उन्हें शानदार स्टंट खुद परफॉर्म करते हुए देखा गया है. ऐसे में इन दोनों बड़े मार्शल आर्टिस्ट को एक साथ देखने में एंटरटेनमेंट का तड़का और तीखा होने वाला है.


अक्षय के साथ सोनाक्षी सिन्हा की ये 6वीं फिल्म:
इस फिल्म के साथ अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा छठवीं बार स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं. दोनों की जोड़ी को लोगों से काफी प्यार मिल चुका है. अब वे एक बार फिर एक साथ दिखाई देने वाले हैं. इसके अलावा फिल्म में मिस वर्ल्ड रह चुकीं मानुषी छिल्लर भी दिखेंगी. मानुषी पहले भी अक्षय के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं. वहीं अलाया एफ पहली बार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ संग प्रोजेक्ट करने जा रही हैं. 


फिल्म के विलेन पृथ्वीराज सुकुमारन बनाते हैं फिल्म को खास
पृथ्वीराज सुकुमार ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में मास्क मैन विलेन बन हर किसी के नजरों में बस गए हैं. मूवी रिलीज के पहले ही उनकी कड़क आवाज और एंट्री ने ही दर्शकों का उत्साह बढ़ा दिया है. एक्टर अक्षय और टाइगर संग पहली बार स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं लेकिन इसके पहले बॉलीवुड की कई फिल्में जैसे- साल 2012 में आई रानी मुखर्जी की फिल्म अय्या में पृथ्वीराज दिखे थे. इसी फिल्म से उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके अलावा वे औरंगजेब जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. अब पृथ्वीराज बड़े मियां छोटे मिया में अपना कमाल दिखाएंगे.
 
लंबे समय बाद अक्षय कुमार का पॉवर पैक्ड एक्शन फिल्म 
यूं तो बॉलीवुड के खिलाड़ी भइया की कॉमेडी, रोमांस से लेकर हर तरह के किरदार को ही फैंस काफी पसंद करते हैं लेकिन अक्षय कुमार की एक्शन फिल्मों के फैंस दीवाने हैं. एक्टर अपने शानदार स्टंट और एक्शन के लिए मशहूर हैं. इतना ही नहीं अक्षय के स्टंट के चलते उन्हें बॉलीवुड का टॉम क्रूज तक कहा जाता है. अब लंबे समय के बाद एक बार फिर अक्षय कुमार का एक्शन अवतार देखने को मिलेगा. एक्टर के साथ ही एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ भी मिल कर धूम मचाने वाले हैं.

बता दें कि अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी यह फिल्म साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. अब ईद के मौके पर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. 

और पढ़ें:- The Family Star Box Office Day 3: शनिवार को विजय देवराकोंडा की ‘द फैमिली स्टार’ की रफ्तार हुई धीमी, जानें संडे को कैसा रहेगा कलेक्शन



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button