मनोरंजन

Shah Rukh Khan bodyguard Ravi Singh is highest paid bodyguard in bollywood charge crore

Shah Rukh Khan Bodyguard : एक्टिंग के बादशाह शाहरुख खान बॉलीवुड के हाइएस्ट पेड एक्टर में से एक हैं. शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग खान कहा जाता है. शाहरुख खान की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं. उनकी एक झलक पाने के लिए हर कोई बेताब रह रहता है. ऐसे में हर बॉलीवुड स्टार्स की तरह शाहरुख खान भी अपने साथ हमेशा सेफ्टी के लिए बॉडीगार्ड रखते हैं. जिस तरह शाहरुख खान हाइएस्ट पेड एक्टर हैं उसी तरह उनका बॉडीगार्ड भी बॉलीवुड का सबसे महंगा बॉडीगार्ड है. चलिए आपको बताते हैं कितनी हैं उनकी सैलरी? 

शाहरुख खान के बॉडीगार्ड का नाम रवि सिंह है. रवि सिंह शाहरुख खान के साथ करीब 10 सालों से काम कर रहे हैं.  रवि सिंह बॉलीवुड के सबसे महंगे बॉडीगार्ड में से एक हैं. रवि शाहरुख के साथ 24 घंटे रहते हैं. 

करोड़ो में है शाहरुख के बॉडीगार्ड की कमाई
रवि ना सिर्फ किंग खान बल्कि उनके परिवार की भी सेफ्टी करते हैं. उन्हें कई बार किंग खान के बच्चें सुहाना खान और आर्यन खान के साथ भी देखा गया है. रवि सिंह की सैलरी की बात करें तो, रिपोर्ट के मुताबिक रवि सिंह की कमाई करोड़ो में है. रवि साल के 3 करोड़ रुपये कमाते हैं. किंग खान रवि को महीने के 25 लाख रुपये देते हैं. 


ये स्टार्स अपने बॉडीगार्ड्स को देते हैं लाखों रुपये
शाहरुख खान के बॉडीगार्ड के अलावा बॉलीवुड के और भी कई सेलेब्स ऐसे हैं जो अपने बॉडीगार्ड्स को लाखों रुपये सैलरी देते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा 29 सालों से भाईजान के साथ काम कर रहे हैं. शेरा भी महीने के लाखों रुपये कमाते हैं. सलमान शेरा को महीने के 15 लाख रुपये मिलते हैं, सालाना कमाई 2 करोड़ रुपये हैं. डीएनए के मुताबिक वहीं अक्षय कुमार के बॉडीगार्ड की एनुअल सैलरी 1.2 करोड़ रुपये है. इसके अलावा आमिर खान अपने बॉडीगार्ड युवराज खोरपड़े की सालान सैलरी 2 करोड़ रुपये है. 

शाहरुख खान का वर्कफ्रंट
शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो किंग खान ने 2023 में चार साल बाद कमबैक किया था. 2023 में ही एक्टर ने 3 सुपरहिट फिल्में दी थी. किंग खान सबसे पहले ‘पठान’ में नजर आएं जो सुुपरहिट रही थी. इसके अलावा उनकी फिल्म आई ‘जवान’ जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इसके बाद साल के आखिर में किंग खान डंकी में नजर आए थे. ये फिल्म भी हिट हुई थी. 

यह भी पढ़ें: 7 साल बाद पहली बार कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर ने एक साथ बोर्ड की फ्लाइट, फैंस बोले- ‘इनको पास की सीट किसने दी, गए 4-5 साल’

 



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button