उत्तर प्रदेशभारत

Lucknow University से करना चाहते हैं ग्रेजुएशन, जानें कैसे मिलेगा एडमिशन | Lucknow University ug pg admission 2024 registration begins apply at lkouniv ac in check details here

Lucknow University से करना चाहते हैं ग्रेजुएशन, जानें कैसे मिलेगा एडमिशन

लखनऊ विश्वविद्यालय ने यूजी-पीजी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है.Image Credit source: freepik

लखनऊ विश्वविद्यालय देश के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक है. 12वीं पास कैंडिडेट यहां से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर सकते हैं. विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए स्नातकोत्तर और स्नातकोत्तर व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. आइए जानते हैं कि एडमिशन प्रोसेस क्या है और यूजी व पीजी की फीस कितनी है.

नोटिफिकेशन के मुताबिक यूनिवर्सिटी में 73 विषयों की 5,062 सीटों पर दाखिले होंगे. इसके अलावा, मास्टर्स (पीजी), पीजी मैनेजमेंट प्रोग्राम, एम.एड., बी.पी.एड., एम.पी.एड, एलएलएम और एलएलबी सहित पाठ्यक्रमों के लिए भी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. यूजी और पीजी एडमिशन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट्स विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर विजिट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें – इस सरकारी स्कूल में एडमिशन के लिए लगती है लंबी लाइन, जानें खासियत

कितनी है पीजी की सीटें?

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, लखनऊ विश्वविद्यालय एमए प्रोग्राम के लिए 35 विषयों में 2126 सीटों पर प्रवेश लेगा. वहीं एमबीए प्रोग्राम के लिए 640 सीटें हैं. इसके अलावा एमएससी के 20 विषयों में 867 सीटें, आचार्य की 20 सीटें और लाइब्रेरी साइंस की 65 सीटें हैं. एमकॉम में कुल 360 सीटें हैं.

कितनी है पीजी एडमिशन की फीस?

पोस्ट-ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने वाले जनरल और ओबीसी वर्ग के स्टूडेंट्स को 1000 रुपए का शुल्क देना होगा. एससी/एसटी वर्ग के छात्रों को 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. एमबीए जैसे पीजी प्रबंधन पाठ्यक्रमों के लिए , एमटीटीएम, एम.एड., एमपीएड और बी.पी.एड के लिए आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी के लिए 1600 रुपए और एससी/एसटी के लिए 800 रुपए निर्धारित किया गया है.

इन महत्वपूर्ण डेट का रखें ध्यान

यूजी और यूजी प्रोफेशनल कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 29 मार्च से शरू है और 31 मई अप्लाई करने की लास्ट डेट है. प्रवेश परीक्षा का आयोजन 15 जून से 25 जून तक किया जाएगा और रिजल्ट 7 जुलाई 2024 को घोषित किया जाएगा. वहीं पीजी और पीजी प्रोफेशनल कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 अप्रैल से शुरू है और आवेदन जमा करने की लास्ट डेट 10 जून 2024 है. प्रवेश परीक्षा 1 जुलाई से 10 जुलाई के बीच होगी और नतीजे 20 जुलाई को घोषित किए जाएंगे.

ये करना है अनिवार्य

लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता प्रोफेसर दुर्गेश श्रीवास्तव के अनुसार विश्वविद्यालय या उसके किसी भी संबद्ध कॉलेज में आवेदन करने से पहले लखनऊ विश्वविद्यालय पंजीकरण संख्या (LURN) के लिए रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है. LURN के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 1000 रुपए निर्धारित किया गया है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button