उत्तर प्रदेशभारत
लखनऊ: गैस सिलिंडर फटा…जमींदोज हुआ घर, दो जख्मी; रेस्क्यू टीम पहुंची | Lucknow Gas cylinder blast house razed to ground, two injured-stwr

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गाजी मंडी बाजार के एक घर में गैस सिलिंडर फट गया. धमाके से मकान धराशायी हो गया. जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में दो लोग घायल हो गए. हालांकि, घायलों की संख्या बढ़ सकती है. मौके पर बचाव टीम पहुंची है. मकान मालिक गुलाब कश्यप ने बताया कि एक हफ्ते गैस एजेंसी से गैस मंगवाया था, जिसमें लीकेज था. दोबारा सिलिंडर बदलकर फिर आया. इस हादसे में 20 वर्षीय युवती और पड़ोसी राजकुमार रस्तोगी गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. दोनों को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे हैं.