उत्तर प्रदेशभारत
Lucknow fire broke out in women prisoners van in front of raj bhavan 24 people were on board watch | लखनऊ: राजभवन के सामने महिला कैदियों की वैन में लगी आग, 24 लोग थे सवार

कैदी वैन में आग लगने की यह घटना राजभवन गेट नंबर 14 के ठीक सामने सड़क के बीचो-बीच हुई है.बताया जा रहा है कि पेशी के बाद महिला कैदी वैन जिला न्यायालय से गोसाईगंज स्थित जेल जा रही थी. इस वैन में 9 महिला कैदी और लेडी पुलिसकर्मी समेत कुल 24 लोग मौजूद थे. आनन फानन में राजभवन में लगी फायर सिस्टम को एक्टिव किया गया और जलती वैन से महिला कैदियों को बाहर निकाला गया. बता दें की आग पर काबू पा लिया गया है. देखें वीडियो…