भारत

Election fact check old unrelated video shared congress workers burning pm modi effigy in karnataka

Congress Leader Fact Chaek: के लिए तीन चरणों की वोटिंग खत्म हो चुकी है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक पुतला को जलाते हुए नजर आ रहे हैं. फेसबुक पर इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये लोग कर्नाटक कांग्रेस पार्टी के हैं और इन लोगों ने पीएम मोदी का पुतला जलाया है, जिसमें कुछ लोगों की लुंगी में आग लग गई.

मोदी का पुतला जलाने का किया जा रहा दावा

सोशल मीडिया प्लेफॉर्म फेसबुक पर chintamunnee.amalanand नाम के यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट कर लिखा, “कर्नाटक में मोदी का पुतला जलाते समय पांच कांग्रेसियों की लुंगी में लगी आग! देखिये कैसे हुआ ये सब. अब मोदी जी के पुतलों ने भी सबक सिखाना शुरू कर दिया है. यही है मोदीजी की ताकत.”

Election Fact Chek: पीएम मोदी का पुतला जलाने के दौरान कांग्रेस नेताओं की लुंगी में लग गई आग, क्या है वायरल हो रहे दावों का सच

साल 2012 का है यह वीडियो

फैक्ट क्रेसेंडो इस वीडियो की पड़ताल की, जिसमें पाया कि यह वायरल वीडियो केरल का है और पुराना है. दरअसल इस वीडियो में जो नजर आ रहे हैं वह केएसयू कार्यकर्ता हैं और वे लोग एमजी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर का पुतला जला रहे थे. पड़ताल के दौरान इस वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट लेकर सर्च करने पर कई निजी न्यूज चैनल और वेबसाइट में इस वीडियो के रिपोर्ट पब्लिश मिले.

Election Fact Chek: पीएम मोदी का पुतला जलाने के दौरान कांग्रेस नेताओं की लुंगी में लग गई आग, क्या है वायरल हो रहे दावों का सच

वायरल पोस्ट में किया गया दावा फेक निकला

एशिया नेट न्यूज पर यह वीडियो साल 2012 में अपलोड किया गया था, जिसमें एमजी यूनिवर्सिटी के कुलपति के खिलाफ केएसयू कार्यकर्ताओं के विरोध मार्च का जिक्र था. इससे यह साफ होता है कि यह वीडियो पुराना है और वर्तमान आम चुनाव से कोई संबंध नहीं है.

केएसयू ध्वज को यूट्यूब चैनल पर प्रकाशित वीडियो में देखा जा सकता है. केएसयू अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का छात्र संघ है, जो केरल में सक्रिय है. इससे पुष्टि होती है कि वायरल वीडियो का कर्नाटक से कोई लेना-देना नहीं है. वीडियो केरल का है.

इस वीडियो को लेकर 24 जुलाई 2012 को द टाइम्स ऑफ इंडिया में एक रिपोर्ट प्रकाशित हुई थी. इस रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो में दिख रहे छात्र कथित तौर पर एमजी यूनिवर्सिटी के कुलपित की ओर से किए गए भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. आग के कारण कुछ प्रदर्शनकारी घायल भी हुए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Disclaimer: This story was originally published by Fact Crescendo and republished by ABP Live Hindi as part of the Shakti Collective.

ये भी पढ़ें : Election Fact Check: मोदी के खिलाफ वोट करने पर मुसलमानों को आर्थिक मदद देने का नोटिस वायरल, जानें इस दावे की हकीकत

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button