खेल

shubhman gill and sai sudarshan becomes 3rd pair in ipl history to score two centuries in an innings ipl 2024 gt vs csk

GT vs CSK: गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच में कई बड़े रिकॉर्ड बन गए हैं. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 231 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है. GT के लिए शुभमन गिल और साई सुदर्शन के रूप में दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली है. एक तरफ गिल ने 55 गेंद में 104 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 9 चौके और 6 छक्के लगाए. दूसरी ओर सुदर्शन ने 51 गेंद में 103 रन की पारी के दौरान 5 चौके और 7 छक्के जड़े. गिल-सुदर्शन अब किसी IPL मैच की एक पारी में शतक लगाने वाली तीसरी जोड़ी बन गई है. उनसे पहले 2 जोड़ियां ऐसा कारनामा कर चुकी हैं.

किसी एक पारी में तीसरी बार लगे 2 शतक

साई सुदर्शन और शुभमन गिल ऐसी पहली जोड़ी नहीं है, जिन्होंने IPL मैच की किसी पारी में शतक लगाए हों. उनसे पहले 2019 में SRH vs RCB मैच हुआ था, जिसमें हैदराबाद के लिए खेलते हुए डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो की सलामी जोड़ी ने शतकीय पारियां खेली थीं. उस मैच में बेयरस्टो ने 56 गेंद में 114 रन और दूसरी तरफ वॉर्नर ने 55 गेंद में 100 रन बनाए थे. इस यादगार मुकाबले में SRH ने RCB को 113 के स्कोर पर ऑल-आउट करते हुए 118 रनों की विशाल जीत दर्ज की थी.

वहीं 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात लायंस (GL) का मैच हुआ, जिसमें बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी की थी. RCB के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल उस मैच में केवल 6 रन बनाकर आउट हो गए थे, मगर इसके बाद विराट कोहली और एबी डी विलियर्स के बीच 229 रनों की ऐतिहासिक साझेदारी हुई. कोहली ने उस मैच में 55 गेंद में 109 रन और डी विलियर्स ने 52 गेंदों में 129 रन ठोक डाले थे. इसी मैच में विराट और डी विलियर्स ने 229 रन की पार्टनरशिप की थी. इस मैच में गुजरात की पूरी टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 104 रनों पर सिमट गई थी, इसलिए उन्हें 144 रनों से हार झेलनी पड़ी थी.

यह भी पढ़ें:

GT VS CSK: टूटा सचिन तेंदुलकर का 14 साल पुराना रिकॉर्ड, साई सुदर्शन ने सबसे तेज बना डाले 1,000 रन; रचा इतिहास

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button