उत्तर प्रदेशभारत

किसके सिर पर होगा अमेठी का ताज स्मृति ईरानी या केएल शर्मा? जानिए जमीनी हकीकत | Amethi Loksabha Constituency Congress KL Sharma against BJP Smriti Irani ground reality election battle 2024

किसके सिर पर होगा अमेठी का ताज स्मृति ईरानी या केएल शर्मा? जानिए जमीनी हकीकत

स्मृति ईरानी और केएल शर्मा (फाइल फोटो)

अमेठी लोकसभा सीट पर बीजेपी की उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ कांग्रेस ने गांधी परिवार के विश्वासपात्र किशोरीलाल शर्मा को उम्मीदवार बनाया है. अमेठी से तीसरी बार चुनाव में किस्मत आजमा रहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दावा किया है कि देश के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा, जब गांधी परिवार शराब घोटालेबाजों के लिए वोट करेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि यह वह परिवार है, जो राम मंदिर में भी खोट निकालता है. टीवी9 भारतवर्ष से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि भाई-बहन में आंतरिक कलह का नतीजा है कि राहुल गांधी को रायबरेली आना पड़ा. इन्हीं के कलह की वजह से कांग्रेस का कुनबा डूब रहा है.

वहीं, कांग्रेस के उम्मीदवार और गांधी परिवार के विश्वास पात्र किशोरीलाल शर्मा ने कहा कि अमेठी की जनता को मैं व्यक्तिगत तौर पर जानता हूं. यहां की समस्याओं से भी अवगत हूं. गांधी परिवार का विश्वास मेरे साथ है.

बता दें कि अमेठी, उत्तर प्रदेश का प्रमुख शहर और राजनीतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण लोकसभा क्षेत्र है. इसे बसपा सरकार द्वारा आधिकारिक तौर पर 1 जुलाई 2010 को अस्तित्व में लाया गया था. गौरीगंज शहर अमेठी जिले का मुख्यालय है. शुरुआत में यह छत्रपति साहूजी महाराज के नाम से जाना जाता था. बाद में बदलकर इसका नाम अमेठी कर दिया गया है. यह गांधी परिवार की कर्मभूमि है. पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, उनके पोते संजय गांधी, राजीव गांधी और उनकी पत्नी सोनिया गांधी ने इस जिले का प्रतिनिधित्व किया है.

ये भी पढ़ें

देवी पाटन धाम, हिंदू धार्मिक मंदिर, उल्टा गढ़ा हनुमान मंदिर, हनुमान गढ़ी मंदिर, सती महरानी मंदिर और मालिक मोहम्मद जायसी की मस्जिद यहां के प्रमुख धार्मिक स्थल हैं.

क्या है अमेठी का चुनावी इतिहास?

अक्टूबर 1984 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या हो गई. इसके बाद दिसंबर 1984 में लोकसभा चुनाव हुए. राजीव गांधी एक बार फिर अमेठी से प्रत्याशी बने. संजय गांधी की पत्नी मेनका गांधी पति की विरासत पर दावा करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरीं, लेकिन मेनका को सिर्फ 50,000 वोट मिले. राजीव गांधी 3 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से चुनाव जीते और साबित किया कि नेहरू-गांधी परिवार के असली वारिस वही हैं.

1989 एवं 1991 के लोकसभा चुनावों में राजीव गांधी फिर से अमेठी से निर्वाचित हुए. साल 1989 में राजीव गांधी ने जनता दल के प्रत्याशी और महात्मा गांधी के पौत्र राजमोहन गांधी को हराया.

1991 में मई-जून के महीनों में लोकसभा चुनाव हुए थे. 20 मई को पहले चरण की वोटिंग हुई. 21 मई को राजीव गांधी की हत्या के बाद लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सतीश शर्मा सांसद निर्वाचित हुए. 1996 में सतीश शर्मा फिर से सांसद चुने गए.

1988 में संजय सिंह को मिली जीत

1998 में बीजेपी ने कांग्रेस से आए अमेठी राजघराने के वारिस संजय सिंह को चुनाव लड़ाया. संजय सिंह चुनाव जीत गए और सतीश शर्मा चुनाव हार गए. 1999 में राजीव गांधी की पत्नी सोनिया गांधी चुनाव मैदान में उतरीं और अमेठी की सांसद बनीं. बीजेपी से चुनाव मैदान में उतरे संजय सिंह चुनाव हार गए

2004 में अमेठी से राजीव गांधी के बेटे राहुल गांधी पहली बार सांसद चुने गए. राहुल 3 लाख से ज्यादा वोटों से चुनाव जीते. समाजवादी पार्टी ने यहां अपना प्रत्याशी नहीं उतारा था. 2009 में राहुल गांधी फिर से सांसद निर्वाचित हुए. इस बार जीत का अंतर 3,50000 से भी ज्यादा का रहा. समाजवादी पार्टी ने फिर से अपना प्रत्याशी नहीं उतारा.

2019 में पराजित हुए राहुल गांधी

2014 में राहुल गांधी फिर तीसरी बार विजयी हुए, लेकिन ईरानी ने 3 लाख से ज्यादा वोट हासिल कर राहुल को कड़ी टक्कर दी, जबकि कुमार विश्वास की जमानत जब्त हो गई थी. समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर अपना प्रत्याशी नहीं उतारा था. 2019 में बीजेपी के टिकट पर स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के राहुल गांधी को हरा दिया.

अमेठी में किस विधानसभा सीट पर किसका कब्जा

वर्तमान में अमेठी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में पांच विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं: तिलोई, सैलून, जगदीशपुर, गौरीगंज और अमेठी. यह निर्वाचन क्षेत्र उत्तर में बारा बांकी और फैजाबाद, पश्चिम में रायबरेली, पूर्व में सुल्तानपुर और दक्षिण में प्रतापगढ़ से घिरा हुआ है.

विधानसभा चुनाव क्षेत्र-विजेता (पार्टी)

सैलून-अशोक कुमार (बीजेपी)

अमेठी-महाराज प्रजापति (समाजवादी पार्टी)

तिलोई-मयंकेश्वर शरण सिंह (बीजेपी)

गौरीगंज-राकेश प्रताप सिंह (समाजवादी पार्टी)

जगदीशपुर-सुरेश पासी (बीजेपी)

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button