कुत्ते को मारने वाले के बारे में दो जानकारी और 50 हजार पाओ… बिल्डिंग से फेंककर ले ली थी जान | noida news fifty thousand reward for give information on dog killer up stwvs


प्रतिकात्मक तस्वीर
उत्तर प्रदेश के नोएडा में कुछ दिन पहले एक शख्स ने कुत्ते को ऊंची बिल्डिंग से नीचे फेंककर मार डाला था. इसके बाद से पुलिस की टीम आरोपी को पकड़ने में जुटी है. इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल (पेटा) ने मदद करने वाले शख्स को 50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है. पेटा एक संस्था है जो कि जानवरों के अधिकारों के लिए काम करती है.
घटना नोएडा के सेक्टर-16 बी में स्थित नोएडा एक्सटेंशन के अजनारा होम्स सोसाइटी की है. जानकारी के मुताबिक, 9 मई को एक आरोपी शख्स ने कुत्ते को ऊंची बिल्डिंग से नीचे फेंक दिया था. इस वजह से मासूम कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया.
मामले में जुटी पुलिस और पेटा
स्थानीय लोगों ने पुलिस को कॉल कर मामले की जानकारी दी. वहीं, जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और कुत्ते के शव को बरामद किया.इस मामले में पुलिस ने बिसरख थाने में शिकायत दर्ज की थी. हालांकि, इस घटना की कुछ तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई. इस मामले में जानवरों के अधिकारों के लिए काम करने वाली संस्था पीपल फॉर थे एथिकल ट्रींटमेंट ऑफ एनिमल यानि पेटा भी जुट गई.
ये भी पढ़ें
इतने रुपये का दिया जाएगा इनाम
पेटा ने मामले में आरोपी को पकड़वाने में मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी भी जारी की है. पेटा के मुताबिक, जो भी व्यक्ति आरोपी शख्स को पकड़वाने में मदद करेगा उसे 50 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, संस्था की कोआर्डिनेटर ने बताया कि बिसरख थाने की पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाने के लिए कहा गया है. वहीं, पुलिस टीम का कहना है कि आरोपी शख्स को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.