खेल

IPL 2024 RCB vs CSK If over cut due to rain than Royal Challengers Bengaluru may suffer big loss know each over equation

IPL 2024 RCB vs CSK: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2024 के 68वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने है. दोनों के बीच मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच 7:30 बजे के तय वक़्त पर शुरू हुआ. चेन्नई ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग के लिए उतरी बेंगलुरु 3 ओवर खेलकर 31 रन ही बोर्ड पर लगा सकी थी कि बारिश ने दस्तक दी और मैच रुक गया. ऐसे में अगर बारिश के चलते मैच के ओवरों में कटौती होती है, तो यह बेंगलुरु के लिए नुकसानदायक हो सकता है. 

मुकाबला अगर 20 ओवर से कम का हुआ तो यह बेंगलुरु को मुश्किल में डाल सकता है क्योंकि आरसीबी को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए सिर्फ जीत नहीं दर्ज करनी है बल्कि इस तरह से जीतना है कि वह चेन्नई को रन रेट के मामले में भी पछाड़ सकें. ऐसे में हम आपको बताएंगे कि कैसे हर एक ओवर कटने के बाद बेंगलुरु को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए कितने रनों से जीत दर्ज करनी होगी. 

हर एक ओवर की कटौती के बाद आरसीबी को इस तरह दर्ज करनी होगी जीत 

20 ओवर का मैच 

अगर पूरे 20 ओवर का मैच होता है, तो बेंगलुरु को पहले बैटिंग करने के बाद कम से कम 18 रनों से मैच जीतना होगा. बेंगलुरु पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई को 201 रनों का लक्ष्य देती है, तो उन्हें सीएसके को 182 रनों पर हर हाल में रोकना होगा.

19 ओवर का मैच 

अगर बारिश के चलते मैच में एक ओवर की कटौती होती है और मुकाबला 19 ओवर का होता है, तो बेंगलुरु के लिए टोटल डिफेंड करने में समीकरण 20 ओवर जैसे ही रहेगा. 

18 ओवर का मैच 

18 ओवर के मैच में बेंगलुरु को 190 रनों के लक्ष्य को बचाते हुए चेन्नई को 172 के स्कोर पर रोकना होगा. 

17 ओवर का मैच

17 ओवर के मैच में बेंगलुरु अगर पहले बैटिंग करते हुए 180 रन बना लेती हैं, तो उन्हें चेन्नई को 162 के स्कोर पर रोकना होगा. 

16 ओवर का मैच 

इसी तरह अगर 16 ओवर का मैच होता है और बेंगलुरु 170 रनों का टोटल बनाती है, तो उन्हे चेन्नई को 152 रनों पर रोकना होगा. 

15 ओवर का मैच 

15 ओवर के मैच में भी बेंगलुरु के लिए रन डिफेंड करते हुए समीकरण वैसा 16 जैसे ही रहेगा. 

14 ओवर का मैच 

14 ओवर के मैच में पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी अगर 160 रन बनाती है, तो उन्हें चेन्नई को 142 रनों के स्कोर पर रोकना होगा. 

13 ओवर का मैच 

13 ओवर के मैच बेंगलुरु के लिए टोटल डिफेंड करने का समीकरण 14 ओवर के मैच जैसा ही रहेगा. 

12 ओवर का मैच 

अगर मैच 12 ओवर का होता है और बेंगलुरु पहले बैटिंग करते हुए 150 रन बोर्ड पर लगाती है, तो उन्हें चेन्नई को 133 रनों के स्कोर पर रोकना होगा. 

11 ओवर का मैच 

अगर 11 ओवर के मैच में बेंगलुरु पहले बैटिंग करते हुए 140 रन बोर्ड पर लगाती है, तो उन्हें चेन्नई को कम से कम 122 के स्कोर पर रोकना होगा.

10 ओवर का मैच 

अगर मुकाबला 10-10 ओवर का होता है और बेंगलुरु 130 बनाती है तो टोटल डिफेंड करते हुए उन्हें चेन्नई को 113 रनों से पहले हर हाल में रोकना होगा. 

9 ओवर का मैच 

चेन्नई बेंगलुरु के बीच अगर मैच 9 ओवर का ही खेला गया तो बेंगलुरु को 120 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई  को 102 रनों पर रोकना होगा.

8 ओवर का मैच 

8 ओवर के मैच में बेंगलुरु अगर पहले बैटिंग करते हुए 110 रन बना लेती है, तो उन्हें चेन्नई को 92 रनों पर रोकना होगा. 

7 ओवर का मैच 

7 ओवर के मुकाबले में बेंगलुरु पहले बैटिंग करते हुए 100 रन बना ले और फिर चेन्नई को 82 रनों पर रोक ले, तो वह क्वालिफाई कर जाएंगे. 

6 ओवर का मैच 

6 ओवर के मैच में बेंगलुरु अगर पहले बैटिंग में 90 रन बना लेती है, तो उन्हें चेन्नई को 72 रनों से कम पर रोकना होगा.

5 ओवर का मैच 

सबसे कम अगर मैच 5 ओवर का हुआ और आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 80 रन बोर्ड पर लगा लिए, तो उन्हें चेन्नई को 62 से कम रनों पर रोकना होगा. 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button