उत्तर प्रदेशभारत

UP: दोस्त की हत्या कर परिजनों की मौत का लिया बदला, पुलिस का सनसनीखेज खुलासा | Moradabad Crime boys kill friend Took revenge death of a family member

UP: दोस्त की हत्या कर परिजनों की मौत का लिया बदला, पुलिस का सनसनीखेज खुलासा

प्रतीकात्मक तस्वीर.

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक दोस्त ने अपने दोस्त की हत्या कर दी. आरोपी ने मृतक की हत्या कर अपने परिजन की हत्या का बदला लिया है. मुरादाबाद के कटघर थाना इलाके के सूरज नगर पीतल नगरी के रहने वाले संतोष कुमार ने अपने बेटे विशाल के दो दिन से लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी. पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए मामले में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था.

पुलिस ने जब मामले में छानबीन की तो उनके सामने कई सारे सबूत आई. पुलिस ने विशाल यादव के दो दोस्तों से पूछताछ की, जिसमें पुलिस ने मोहित और सचिन को बुलाकर पूछताछ की. दोनों ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूला. मोहित और सचिन ने चार लोगों के कहने पर अपने दोस्त की हत्या कर दी. दोनों के मुताबिक, हत्या की साजिश रचने वाले वाले लोगों ने अपने परिजन की मौत का बदला लिया है.

बदला लेने के लिए की गई हत्या

दरअसल, आरोपियों की मानें तो मृतक विशाल के भाई के द्वारा हत्या आरोपी के परिजन की हत्या की गई थी, इसका बदला लेने के लिए यह साजिश रची गई है और हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. बीते 2 साल से विशाल यादव का भाई जेल में हत्या के मामले में बंद है. विशाल का भाई जिसकी हत्या के सिलसिले में जेल काट रहा है उसके ही परिजनों ने विशाल की हत्या को अंजाम दिया है. पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे अनिरुद्ध सिंह, गोलू, अभिषेक और अभिनव की गिरफ्तारी को लेकर टीमें लगा दी हैं और जल्दी पुलिस बाकी बचे हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कर रही है.

दोनों दोस्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने हत्या की घटना को अंजाम देने वाले दोनों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने मृतक के शव को बरामद कर लिया है. पुलिस ने विशाल यादव की हत्या के मामले में उसके दोस्त मोहित कुमार और सचिन पासी को गिरफ्तार किया है. हत्या के मामले में चार वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने प्रयास शुरू कर दिया है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button