उत्तर प्रदेशभारत

शिल्पा नहीं और कई महिलाओं से थे IRS के संबंध? मोबाइल की CDR से खुलेगा राज | IRS Saurabh Meena Shilpa Suicide case Mobile of accused investigation stwn

शिल्पा नहीं और कई महिलाओं से थे IRS के संबंध? मोबाइल की CDR से खुलेगा राज

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी सौरभ मीणा

नोएडा के सैक्टर 100 स्थित लोटस बुलेबर्ड सोसायटी के फ्लैट में डिप्टी मैनेजर शिल्पा गौतम की खुदकुशी का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है. इस मामले में मृतका के पिता के आरोपों के बाद पुलिस ने आरोपी आईआरएस अधिकारी सौरभ मीणा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब आईआरएस सौरभ मीणा की पूरी कुंडली खंगाल रही है. पुलिस ने आईआरएस सौरभ के मोबाइल को जब्त कर लिया है और जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजने की तैयारी की है.

डीसीपी नोएडा विद्या सागर मिश्र ने कहा है कि आईआरएस अधिकारी फोन की सीडीआर निकाल कर पुलिस जांच कर रही है. वहीं फोन के लिए लेबोरेट्री भेजा जा रहा है. जांच में फिलहाल इतनी बात सामने आई है कि सौरभ मीणा के कई महिलाओं से संबंध थे. सौरभ के कितनी महिलाओं से संबंध रहे हैं इसकी जानकारी जल्द ही सीडीआर की जांच से पता चल जाएगा.

यह पूरा मामला पिछले शनिवार का है जब लोटस बुलेबर्ड सोसायटी में एक महिला की खुदकुशी की खबर सामने आई थी. महिला की शिनाख्त डिप्टी मैनेजर शिल्पा गौतम के रूप में की गई. जबकि जिस फ्लैट में उनकी लाश लटकी हुई मिली थी वह आईआरएस अधिकारी सौरभ मीणा का है. इसके बाद पुलिस ने शिल्पा के पिता से बातचीत की जिसमें उन्होंने कहा कि सौरभ मीणा पर कई गंभीर आरोप लगाए.

खुदकुशी की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने सौरभ मीणा के खिलाफ हत्या की धारा को हटाकर खुदकुशी के लिए उकसाने की धारा लगाई है. कोर्ट ने सौरभ मीणा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस मामले में सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.

पिता ने लगाए हैं गंभीर आरोप

सौरभ मीणा पर मृतक शिल्पा गौतम के पिता ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि सौरभ उनकी बेटी को प्रताड़ित करता था. उनकी बेटी सौरभ से शादी करना चाहती थी लेकिन, सौरभ इस बात के लिए राजी नहीं था. इतना ही नहीं सौरभ के कई महिलाओं से संबंध भी थे. जिसकी वजह से उनकी बेटी बहुत परेशान रहती थी.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button