पीएम मोदी की सीट पर बांटे जाएंगे लाल पेड़ा, एग्जिट पोल के बाद दुकानदारों को मिला ऑर्डर | Varanasi lal peda distribut on BJP victory in Lok Sabha Election shopkeepers got order after exit poll stwd


लाल पेड़े के डब्बे
देश में संपन्न हुए लोकसभा 2024 के चुनाव की मतगणना 4 जून को शुरू होगी. 4 जून की शाम तक चुनाव के परिणाम आने की उम्मीद है. इससे पहले 1 जून को आखिरी चरण के मतदान के बाद तमाम सर्वे कंपनियों के द्वारा आए एग्जिट पोल से बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. एग्जिट पोल में एक बार फिर पीएम मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलता नजर आ रहा है.
ऐसे में पीएम मोदी के गढ़ वाराणसी में बीजेपी कार्यकर्ता जश्न की तैयारी में जुट गए हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ जनप्रतिनिधि भी एग्जिट पोल आने के पश्चात जश्न की तैयारी करते हुए मिठाइयों का ऑर्डर दें चुके हैं. बनारस में इस बार जनप्रतिनिधियों ने लाल पेड़ा बटवाने की तैयारी में है.
2 जून की सुबह से ही ऑर्डर मिलना शुरू
इसको लेकर बनारस के प्रसिद्ध महादेव लाल पेड़ा का ऑर्डर एग्जिट पोल के बाद ही दिया जा चुका है. दुकानदार के कर्मचारी पूरी तरह बीजेपी के रंग में रंग कर 24 घंटे पेड़ा बनाने में जुटे हुए हैं. पेड़ा विक्रेता अभिषेक सिंह ने बताया कि एग्जिट पोल आते ही 2 जून की सुबह से उनके पास बीजेपी के जनप्रतिनिधियों का फोन आना शुरू हो गया. किसी ने 51 किलो तो किसी ने 101 किलो लाल पेड़ा बनाने का ऑर्डर दिया है. जनप्रतिनिधियों के अलावा बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं ने भी ऑर्डर बुक करवाया है.
बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश चरम पर
एग्जिट पोल के आंकड़े देखने के बाद वाराणसी के बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह चरम पर है. गली-गली और मोहल्लों में बीजेपी कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाने की तैयारी में हैं. इलाके में लड्डू और लाल पेड़े भी बांटे जाएंगे. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी भी अपनी तरह से जश्न मनाने की तैयारी कर रही है. कांग्रेस व इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि चुनावी नतीजे एग्जिट पोल से विपरीत आएंगे. वाराणसी समेत यूपी की कई सीटों में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ सकता है.