उत्तर प्रदेशभारत

PM मोदी का जीत के बाद UP बिहार का दौरा, इस दिन काशी में किसानों को देंगे बड़ा तोहफा | PM Narendra Modi visit varanashi UP and Bihar nalanda

PM मोदी का जीत के बाद UP-बिहार का दौरा, इस दिन काशी में किसानों को देंगे बड़ा तोहफा

UP-बिहार का दौरा करेंगे PM मोदी. (फाइल फोटो)

तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी 18 जून (मंगलवार) को पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी मेहंदीगंज में जनसभा और किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन करेंगे और मां गंगा की आरती में भी शामिल होंगे.

इन कार्यक्रमों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में ही रात्रि विश्राम करेंगे. वहीं अगले दिन बुधवार यानि 19 जून को वह बिहार के दौरे पर निकल जाएंगे. यहां वह सुबह 10 बजे नालंदा यूनिवर्सिटी कैंपस का उद्घाटन करेंगे.

पीएम मोदी का यूपी-बिहार का पहला दौरा

दरअसल वाराणसी से तीसरी बार सांसद और देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी का यह यूपी बिहार का पहला दौरा है. 18 जून को पहले पीएम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे. यहां किसान सम्मान सम्मेलन में हिस्सा लेने का समय शाम सवा चार बजे प्रस्तावित है. पीएम किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करेंगे. इसके बाद शाम सवा छह बजे वह काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन और पूजन करेंगे. शाम सात बजे वह दशाश्वेमेध घाट पर गंगा आरती में हिस्सा लेंगे. इसके बाद वाराणसी में ही रात्रि विश्राम करेंगे.

सीएम योगी ने लिया तैयारियों का जायजा

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के वाराणसी आगमन की तैयारियों का जायजा लिया. बता दें कि पीएम के आगमन को लेकर बीजेपी और प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुटा हुआ है. इसी क्रम में योगी वाराणसी में तैयारियों जायजा लेने पहुंचे हैं.

विकास कार्यों की समीक्षा

जानकारी के अनुसार सीएम योगी ने सबसे पहले मेहंदीगंज में पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इसके बाद सीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक करके वाराणसी और आस-पास के जिलों में जारी विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान सीएम योगी ने विकास की सभी परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button