CM योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुुर में BJP कार्यकर्ताओं को भोज पर बुलाया, जानिए क्यों हो रही है इसकी चर्चा | CM Yogi Adityanath Gives Party BJP workers Gorakhpur Lok Sabha Election Results know why its in News


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
लोकसभा चुनाव खत्म होते ही बीजेपी में कार्यकर्ता फिर सर्वोपरि हो गए हैं. चुनाव में पार्टी अच्छा नहीं कर पाई. मिशन तो 75 सीटें जीतने का था, पर बीजेपी का आंकड़ा 33 पर रूक गया. कहा जा रहा है कि कार्यकर्ताओं की बेरुखी की वजह से रिजल्ट अच्छा नहीं रहा. कार्यकर्ता भी घूम-घूमकर कह रहे हैं देखें क्या हुआ! पन्ना प्रमुख से लेकर चौबीस घंटे जुटे रहने वाला दावा इस बार फ़ुस्स रहा. अब पार्टी के नेताओं के यहां एक बार फिर कार्यकर्ता ही हमारे मान और सम्मान हैं का भाव है. वैसे तो यूपी में विधानसभा चुनाव अभी तीन साल दूर है. लेकिन खतरे की घंटी बज चुकी है. इसीलिए अब पार्टी कार्यकर्ताओं को गले लगाने का रिवाज फिर चल पड़ा है.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अभी तीन दिनों के दौरे पर गोरखपुर में हैं. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी गोरखपुर में ही हैं. कहा जा रहा था कि सीएम योगी और संघ प्रमुख मोहन भागवत की आज मुलाकात होगी, लेकिन ये भेंट अब तक नहीं हो पाई है. ऐसा क्यों हुआ? इसके बारे में स्पष्ट रूप से कुछ नहीं बताया गया है.
सीएम ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को दिया भोज
लेकिन योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं को भोज दिया. इस भोज की बड़ी चर्चा है. पहली बार सीएम योगी ने गोरखपुर में इस तरह से पार्टी कार्यकर्ताओं को बुलाया. गोरखनाथ मंदिर में ये कार्यक्रम हुआ. बीजेपी के छोटे-बड़े करीब पांच सौ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को इस भोज में बुलाया गया.
ये भी पढ़ें
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आप सब हमारे सुख दुख के साथी हैं. आपको जब हमारी जरूरत पड़े, हमारे पास आ सकते हैं. पार्टी के एक मंडल अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमारी बातों को गौर से सुना. गोरखपुर लोकसभा जीतने पर सीएम योगी ने सबको बधाई दी और धन्यवाद भी किया.
सीएम ने कार्यकर्ताओं से सुनी मन की बात
गोरखपुर लोकसभा सीट से योगी आदित्यनाथ लगातार 5 बार सांसद रह चुके हैं. बगल की देवरिया, बांसगांव, कुशीनगर और महाराजगंज सीटें भी बीजेपी जीतने में कामयाब रही. पिछले चुनाव में बीजेपी ने बड़े अंतर से चुनाव जीता था. लेकिन इस बार वोटों का अंतर कम रहा. भोज के बहाने सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के मन की बात सुनी. कुछ अपनी भी सुनाई. कहा जा रहा कि कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए ऐसा किया गया.
मुख्यमंत्री बनने के तुरंत बाद योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में अपने सरकारी बंगले पर पार्टी के लोगों को खाने पर बुलाया था. इसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भी उन्होंने भोज दिया था. साल 2018 के दिसबंर महीने में भी एक दावत मुख्यमंत्री के घर पर रखी गई थी. इसमें पार्टी प्रवक्ताओं और पदाधिकारियों को मोबाइल फोन भी गिफ्ट दिया गया था. पिछला विधानसभा चुनाव जीतने के बाद भी सीएम योगी आदित्यनाथ भोज पर सबसे मिले थे.