विश्व

Hajj 2024 Fatwa Robot Giving Answers Related To Islam In Grand Mosque Mecca

Fatwa Robot: पिछले कुछ सालों में इस्लाम की दो सबसे पवित्र जगहों मक्का और मदीना पर धार्मिक सवालों के जवाब दिया जाना काफी चलन में रहा है. परंपरागत रूप से इन जगहों पर बैठे मौलवी सीधे अपने साधकों को फतवा या फिर कोई अन्य धार्मिक आदेश जारी किया करते थे. इसके बाद ये सर्विस ऑनलाइन कर दी गई और फोन के जरिए लोगों तक पहुंचाई गई.

अब इस्लाम के सबसे पवित्र तीर्थ स्थल मक्का की ग्रांड मस्जिद में एक फतवा रोबोट रखा गया है. उपासक और तीर्थयात्री अपने धार्मिक सवालों के तत्काल जवाब के लिए एक स्मार्ट रोबोट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस रोबोट की खासियत है कि वो कई भाषाओं में इसके जवाब दे सकता है. सऊदी अरब ने एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए हज यात्रियों के लिए सर्विस शुरू की है.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस है फतवा रोबोट

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस ये फतवा रोबोट धार्मिक मुद्दों पर तत्काल प्रभाव से गाइडेंस देता है. इसके साथ ही ये रोबोट 11 भाषाओं में काम करता है. जिसमें अरबी, अंग्रेजी, फ्रेंच, रूसी, फारसी, तुर्की, मलय, उर्दू, चीनी, बंगाली और हौसा जैसी भाषाएं शामिल हैं. इसके अलावा रोबोट की अन्य खासियतों की बात करें तो इसमें 21 इंच की टच स्क्रीन के साथ साथ 4 पहिए भी लगे हुए हैं. इतना ही नहीं इसमें स्मार्ट स्टॉप सिस्टम भी लगा हुआ है, जो मशीन को हाई-फ़िडेलिटी फ्रंट और बॉटम कैमरा और एक साउंड सिस्टम के साथ ग्रैंड मस्जिद में आसानी से घूमने में मदद करता है.

फतवा रोबोट तीर्थयात्रियों में हो चुका है फेमस

सऊदी प्रेस एजेंसी (एसपीए) की रिपोर्ट के अनुसार, गाइडेंस वाला ये रोबोट तीर्थयात्रियों के बीच तेज़ी से लोकप्रिय हो गया है, जो अनुष्ठानों और अन्य धार्मिक मामलों के बारे में उनके सवालों के स्पष्ट और सुलभ जवाब देता है. दुनिया भर से 2 मिलियन से अधिक मुसलमान इस साल के हज के लिए सऊदी अरब में एकत्र हो रहे हैं. ऐसे में इस फतवा रोबोट की अहमियत और बढ़ जाती है.

ये भी पढ़ें: मक्का की गर्मी में वॉटर स्प्रे, मिस्टिंग सिस्टम भी हो जाएंगे फेल? 44 डिग्री सेल्सियस टेंपरेचर के बीच शुरू हुई हज यात्रा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button