Chandu Champion Box Office Collection Day 6 Kartik Aaryan Film Sixth day Wednesday Collection net in India

Chandu Champion Box Office Collection Day 6: कार्तिक आर्यन की ‘चंदू चैंपियन’ को दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है. ये फिल्म साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म थी. मेकर्स ने भी ‘चंदू चैंपियन’ के प्रमोशन में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी. हालांकि काफी बज के बाद ‘चंदू चैंपियन’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो पहले दिन इसकी धीमी शुरुआत हुई लेकिन फिर वीकेंड पर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली. तब से ये फिल्म शानदार कलेक्शन कर रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘चंदू चैंपियन’ ने रिलीज के छठे दिन कितना कारोबार किया है?
‘चंदू चैंपियन’ ने रिलीज के छठे दिन कितनी की कमाई?
‘चंदू चैंपियन’ सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन की दमदार एक्टिंग ने तो दर्शकों का दिल जीत ही लिया है. वहीं एक्टर के ट्रांसफॉर्मेशन ने भी हर किसी को हैरान किया हुआ है. ‘चंदू चैंपियन’ की इंस्पायरिंग स्टोरी की भी काफी सराहना हो रही है. इसी के साथ ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है.
फिल्म की कमाई की बात करें को सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘चंदू चैंपियन’ ने रिलीज के पहले दिन 4.75 करोड़ से खाता खोला था. दूसरे दिन फिल्म ने 7 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं तीसरे दिन ‘चंदू चैंपियन’ ने 9.75 करोड़, चौथे दिन 5 करोड़ और पांचवें दिन 3.25 करोड़ की कमाई की. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के छठे दिन यानी बुधवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘चंदू चैंपियन’ ने रिलीज के छठे दिन यानी बुधवार को 3.00 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘चंदू चैंपियन’ का 6 दिनों का कुल कारोबार अब 32.75 करोड़ रुपये हो गया है.
‘चंदू चैंपियन’ 50 करोड़ से कितनी रह गई दूर?
‘चंदू चैंपियन’ ने रिलीज के 6 दिनों में 30 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिलहाल मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म की कमाई में दूसरे वीकेंड पर भी तेजी आएगी और ये 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. हालांकि ये फिल्म 100 करोड़ से ज्यादा के बजट में बनी है अब देखने वाली बात होगी कि ये फिल्म अपना बजट कब तक निकाल पाती है?
‘चंदू चैंपियन’ स्टार कास्ट और कहानी
‘चंदू चैंपियन’ एक स्पोर्ट्स बायोग्राफिकल ड्रामा है जो भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर की लाइफ पर बेस्ड है. फिल्म में कार्तिक आर्यन के अलावा भुवन अरोड़ा, यशपाल शर्मा, राजपाल यादव, अनिरुद्ध दवे और विजय राज़ ने अहम रोल प्ले किया है.
यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi को किसने कहा ‘मोहब्बत की दुकान’? बॉलीवुड सेलेब्स ने दी जन्मदिन की बधाई