full list of hat tricks in t20 world cup history 6 bowlers had achieved the feat before pat cummins t20 world cup 2024

T20 World Cup Hat-Tricks: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बीते गुरुवार ऑस्ट्रेलिया ने सुपर 8 मैच में बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस नियम से 28 रन से हरा दिया है. पैट कमिंस इस वर्ल्ड कप में पहली बार मैदान पर उतरे थे और आते ही उन्होंने हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया है. कमिंस ने ये 3 विकेट दो अलग-अलग ओवरों में लिए, लेकिन वो पहले गेंदबाज नहीं हैं जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक ली है. तो चलिए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने आज तक वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने का काम किया है जिसमें ब्रेट ली जैसा दिग्गज भी शामिल है.
ब्रेट ली – ब्रेट ली टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले सबसे पहले गेंदबाज थे. उन्होंने 2007 के वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में लगातार 3 बल्लेबाजों को आउट किया था. उन्होंने शाकिब अल हसन, मशरफे मुर्तज़ा और अलोक कपाली का विकेट लिया. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 9 विकेट से जीता था.
कर्टिस कैम्फर – आयरलैंड के कर्टिस कैम्फर ने 2021 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स के खिलाफ भिड़ंत में तीन नहीं बल्कि लगातार 4 विकेट लिए थे. उन्होंने कॉलिन एकरमैन, रायन टेन डोइशे, स्कॉट एडवर्ड्स और अंत में रोलॉफ वैन डर मर्वे को आउट किया था. वो आज तक टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में लगातार 4 विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं. आयरलैंड इस मैच को 7 विकेट से जीता था.
वानिंदु हसरंगा – वानिंदु हसरंगा 2021 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज थे, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के एडन मार्करम, टेंबा बवुमा और ड्वेन प्रिटोरियस को लगातार तीन गेंदों पर पवेलियन भेजा था. हसरंगा की हैट्रिक के बावजूद श्रीलंका इस मैच को 4 विकेट के अंतर से हार गया था.
कैगिसो रबाडा – 2021 वर्ल्ड कप की तीसरी हैट्रिक कैगिसो रबाडा ने ली. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था. रबाडा की घातक गेंदबाजी के आगे क्रिस वोक्स, इयोन मॉर्गन और क्रिस जॉर्डन लगातार तीन गेंदों पर अपना विकेट गंवा बैठे थे. रबाडा की टीम, दक्षिण अफ्रीका ने यह मैच 10 रन से जीता.
कार्तिक मयप्पन – UAE की लेग स्पिनर कार्तिक मयप्पन ने 2022 के वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ मैच में हैट्रिक ली थी. उन्होंने भानुका राजपक्षे, चरिथ असलंका और दासुन शनका को आउट करके अपनी हैट्रिक पूरी की. इस हैट्रिक के बावजूद वो श्रीलंका को 79 रन की जीत से नहीं रोक पाए थे.
जोशुआ लिटिल – 2024 से पहले आयरलैंड ही ऐसी टीम थी, जिसके 2 खिलाड़ियों ने टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक ली थी. 2021 में कर्टिस कैम्फर से अगले साल जोशुआ लिटिल ने आयरलैंड के लिए यह कारनामा किया था. उन्होंने 2022 में न्यूजीलैंड के केन विलियमसन, जेम्स नीशम और मिचेल सैंटनर को आउट कर हैट्रिक पूरी की. फिर भी आयरलैंड इस मैच को 35 रन से हार गया था.
पैट कमिंस – पैट कमिंस टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के लिए हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में महमदुल्लाह, मेहदी हसन और ताहिद हृदय को आउट करके हैट्रिक को अंजाम दिया. ऑस्ट्रेलिया इस मैच में डकवर्थ लुईस नियम से 28 रन से जीता.
यह भो पढ़ें: