sonakshi sinha and zaheer iqbal wedding posters against actress wrote will not be allowed enter bihar
Posters Against Sonakshi Sinha: 23 जून को सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने शादी कर ली. इसके बाद कपल ने मुंबई में ही एक ग्रेंड रिसेप्शन रखा था. जिसमें बॉलीवुड के कई मशहूर सितारों को देखा गया. सोनाक्षी और जहीर की शादी की खबरें इस महीने की शुरुआत में आई थी.
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे. दोनों ने सात साल की डेटिंग के बाद शादी कर ली है. हालांकि, दोनों के लिए यह फैसला आसान नहीं था. इसकी सबसे बड़ी वजह थी दोनों का अलग-अलग धर्मों से संबंध रखना. सोनाक्षी सिन्हा जहां हिंदू हैं तो वहीं जहीर हैं मुस्लिम.
सोनाक्षी और जहीर को शादी से पहले अलग-अलग धर्म के होने के चलते लोगों की ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा. हालांकि दोनों ने प्यार के आड़े अपने धर्म को नहीं आने दिया. दोनों ने 23 जून को स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत कोर्ट मैरिज कर ली. लेकिन अब सोनाक्षी सिन्हा को धमकी मिल रही है.
सोनाक्षी के खिलाफ लगे पोस्टर
सोनाक्षी और जहीर की शादी होने के बाद सोनाक्षी और उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा को धमकी मिली है. एक्ट्रेस के खिलाफ धमकी भरे पोस्ट लगाए गए है. इसकी सबसे बड़ी वजह है सोनाक्षी सिन्हा का मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल से शादी करना. एक वायरल पोस्टर में लोगों की नाराजगी साफ-साफ नजर आ रही है.
एक्स पर पोस्टर वायरल
शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी और ऐक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल से शादी रचाई है। इसके बाद हिंदू शिव भवानी सेना ने पटना में पोस्टर लगाकर विरोध जताया है। इसमें लिखा गया है- शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी को बिहार में घुसने नहीं देंगे। #sonakhisinha #zaheerIqbal #shatrughansinha pic.twitter.com/AN9LAajqvn
— SANTOSH PANDEY (गया बिहार) (@Santosh53172026) June 24, 2024
सोशल मीडिया पर एक पोस्टर काफी वायरल हो रहा है इसमें एक्ट्रेस को धमकी दी जा रही है. उसमें लिखा हुआ है कि सोनाक्षी को बिहार में घुसने नहीं देंगे. सोनाक्षी और शत्रुघ्न के खिलाफ हिंदू शिवभवानी सेना ने मोर्चा खोल दिया. धमकी देते हुए हिंदू शिवभवानी सेना ने सोनाक्षी और जहीर की शादी को लव जिहाद को बढ़ावा देने वाला बताया है.
पोस्टर में लिखा- शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी को बिहार में घुसने नहीं देंगे
एक्स पर संतोष पांडे नाम के यूजर ने एक पोस्टर शेयर किया है. यूजर ने पोस्ट में लिखा है, ”शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी और ऐक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल से शादी रचाई है. इसके बाद हिंदू शिव भवानी सेना ने पटना में पोस्टर लगाकर विरोध जताया है. इसमें लिखा गया है- शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी को बिहार में घुसने नहीं देंगे. #sonakhisinha #zaheerIqbal #shatrughansinha.”
पोस्टर में लिखा है कि, “सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी लव जिहाद को बढ़ावा! पूरे देश को इस्लामीकरण करने की कोशिश. शत्रुघ्न सिन्हा जी अपने फैसले पर करें पुनर्विचार नहीं तो अपने बेटे लव और कुश, घर रामायण का नाम बदल दें. इससे हिन्दू धर्म का अपमान हो रहा है. पोस्टर में आगे लिखा है कि, ”सोनाक्षी सिन्हा को ‘हिन्दू शिव भवानी सेना’ बिहार में घुसने नहीं देगी.”
वहीं इसमें आगे लिखा है कि, “हिन्दू धर्म को कमजोर और नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से सोनाक्षी की शादी मजहब के नाम पर मजहबी साजिश और अवैध धर्मांतरण है. इससे लव जिहाद को बढ़ावा. पूरे देश को इस्लामीकरण करने की कोशिश. पोस्टर में सोनाक्षी, जहीर और शत्रुघ्न की तस्वीर के अलावा ‘हिन्दू शिव भवानी सेना’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष लव कुमार सिंह की तस्वीर भी छपी है.