खेल
After 17 years, Indian team won the T20 World Cup title, defeated SA by 7 runs. Sports LIVE | 17 साल बाद भारतीय टीम ने T20 World Cup का ख़िताब जीता, SA को 7 रनों से हराया

Barbados में खेले गए फाइनल में Team India ने South Africa को रोमांचक मुकाबले में सात रन से हरा दिया, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए Team India ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 176 रन बनाए थे, जवाब में South Africa 20 ओवर में आठ विकेट पर 169 रन बना सकी। इस जीत के साथ Team India ने 11 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर दिया। Team India ने इससे पहले 2013 में Champions Trophy जीती थी, वहीं Team India 17 साल बाद T20 World Cup जीती है. 13 साल बाद कोई World Cup जीता है, 2011 में Team India ने ODI World Cup जीता था।