मनोरंजन

salman khan post wishes anant ambani radhika merchant says Can not wait to dance when you become parents

Salman Khan Wishes Anant Ambani And Radhika Merchant: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने हाल ही में संपन्न हुई अनंत अंबनी और राधिका मर्चेंट की ग्रैंड वेडिंग में शिरकत की थी. सलमान पहले अनंत-राधिका की म्यूजिक सेरेमनी में शामिल हुए थे. इसके बाद उन्होंने कपल की हल्दी सेरेमनी में भी धूम मचाई थी.

वहीं सलमान खान को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की ग्रैंड वेडिंग (12 जुलाई) में भी देखा गया था. इसके बाद एक्टर न्यूली वेड कपल की आशीर्वाद सेरेमनी में भी शामिल हुए. हालांकि सलमान खान ने कपल के ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन में हिस्सा नहीं लिया था. लेकिन अब सलमान ने दोनों को शुभकामनाएं देते हुए एक खास मैसेज भेजा है.

जब पैरेंट्स बनोगे तो मैं डांस करुंगा


सलमान खान ने सोमवार, 15 जुलाई की रात को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को सोशल मीडिया पर शादी की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि भगवान तुम्हे खुश रखें. एक्टर ने दोनों को शुभकामनाएं देते हुए ऐलान किया कि जब दोनों पैरेंट्स बनेंगे तो वे डांस करेंगे. एक्टर ने न्यूली वेड कपल की शादी की तस्वीर भी शेयर की है.

एक्टर ने एक्स पर की गई पोस्ट में लिखा है कि, ‘अनंत और राधिका, मिस्टर और मिसेज अनंत अंबानी, मैं एक-दूसरे और एक-दूसरे के परिवारों के लिए आपके मन में प्यार देखता हूं. यूनिवर्स ने आपको एक साथ मिला दिया है. आप सभी की खुशी और स्वास्थ्य की कामना करता हूँ. ईश्वर की आप दोनों पर कृपा हो! जब आप सबसे वंडरफुल पैरेंट्स बनेंगे तो डांस करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता.’

अंबानी फैमिली के बेहद करीब है सलमान खान

सलमान खान का अंबानी परिवार से खास रिश्ता है. सलमान अंबानी फैमिली के हर फंक्शन में नजर आते हैं. सलमान खान की मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के अलावा उनके बच्चों से भी खास बॉन्डिंग है. 

राधिका-अनंत के संगीत में जमकर नाचे थे सलमान

गौरतब है कि 5 जुलाई को अनंत और राधिका की म्यूजिक सेरेमनी का कार्यक्रम रखा गया था. इसमें इंटरनेशनल स्टार जस्टिन बीबर ने परफॉर्म किया था. वहीं सलमान खान और रणवीर सिंह ने भी परफॉर्मेंस दी थी. सलमान अनंत-राधिका के साथ जमकर थिरकते हुए नजर आए थे.

 यह भी पढ़ें: अमिताभ की नातिन ने की उनकी पोती की तारीफ, नव्या बोलीं- मैं इस उम्र में इतनी समझदर नहीं थी



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button