खेल

gautam gambhir did not directly ask bcci to make suryakumar yadav new t20 captain india instead hardik pandya reports

Team India T20 Captain: श्रीलंका दौरे पर हार्दिक पांड्या को कप्तान ना बनाए जाने पर बड़ा खुलासा हुआ है. बता दें कि गौतम गंभीर के हेड कोच (Gautam Gambhir Head Coach) बनते ही टीम के अंदर हलचल तेज हो गई है. सूर्यकुमार यादव को श्रीलंका दौरे के लिए टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है, वहीं शुभमन गिल को दोनों फॉर्मेट में उपकप्तान होने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. स्क्वाड सामने आने के बाद सबसे ज्यादा चर्चा हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पर हुई है, जिनका कप्तान ना बनाया जाना काफी चौंकाने वाला विषय रहा.

हार्दिक पांड्या को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उपकप्तान बनाया गया था. पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने बैटिंग में 144 रन और गेंदबाजी में 11 विकेट भी चटकाए. हार्दिक ने कुछ गलत नहीं किया था, तो आखिर ऐसी क्या वजह रही, जिसके कारण उन्हें टीम इंडिया की कप्तानी से हाथ धोना पड़ा है.

हार्दिक के कप्तान ना बनने में गंभीर का हाथ?

हिंदुस्तान टाइम्स को BCCI के एक सूत्र ने बताया है कि – गौतम गंभीर ने कप्तानी के लिए सीधे तौर पर सूर्यकुमार यादव का नाम सामने नहीं रखा था. मगर गंभीर ने यह स्पष्ट जरूर कर दिया था कि उन्हें एक ऐसे कप्तान की जरूरत है जो वर्कलोड के कारण भारतीय टीम की सफलता में रोड़ा ना बन जाए. अजीत अगरकर ने भी ठीक ढंग से नए हेड कोच के विजन को समझा.

वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे हार्दिक

हार्दिक पांड्या 27 जुलाई से शुरू हो रही श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में खेलेंगे. मगर निजी कारणों से उन्होंने वनडे सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था. हालांकि ब्रेक को उनके दोबारा चोटिल होने की संभावना से जोड़ा गया, लेकिन नताशा स्टेनकोविक के साथ तलाक की पुष्टि के बाद स्पष्ट है कि हार्दिक वापसी से पूर्व मानसिक तौर पर पूरी तरह फिट होना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें:

HARDIK PANDYA: खतरे में हार्दिक का भविष्य! टीम इंडिया के बाद IPL में भी छिन सकती है कप्तानी; ये खिलाड़ी बनेगा वजह

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button