मनोरंजन

superstar actress nargis dutt mother jaddanbai was tawaif unknown facts

Nargis Dutt Career: एक्ट्रेस नरगिस दत्त बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्होंने बॉलीवुड में छोटी सी उम्र में ही कदम रखा और फैंस को अपनी एक्टिंग से खूब एंटरटेन किया. नरगिस अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में रही थीं. 

बता दें कि नरगिस की मां का नाम जद्दनबाई था. जद्दनबाई तवायफ थीं और पॉपुलर म्यूजिक कंपोजर थीं. उस दौर में उनकी ठुमरी और गजलें काफी पॉपुलर थीं. जद्दनबाई की मां दलीपाबाई भी मशहूर तवायफ थीं. नरगिस के पिता मोहनचंद उत्तमचंद हिंदू बिजनेसमैन थे, जिन्होंने जद्दनबाई से शादी के लिए इस्लाम कुबूल कर लिया था.

नरगिस का जन्म 1929 में हुआ था. उन्होंने 6 साल की उम्र से एक्टिंग शुरू कर दी थी. वो अपनी मां की फिल्म Talashe Haq में नजर आई थीं. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. 14 साल की उम्र में नरगिस ने महबूब खान की फिल्म तकदीर में लीड एक्ट्रेस के रूप में  काम किया. ये फिल्म हिट रही थी. उन्होंने अंदाज, बरसात और अवारा जैसी हिट फिल्में भी दीं.

राज कपूर संग जुड़ा नाम
ये तीनों ही फिल्में शोमैन राज कपूर के अपोजिट थीं. उस दौर में एक्ट्रेस नंबर वन एक्ट्रेस थीं. नरगिस और राज कपूर ने 18 फिल्मों में साथ काम किया.  राज कपूर और नरगिस की जोड़ी को ऑन स्क्रीन काफी पसंद किया गया था. वहीं दोनों के अफेयर की अफवाहें भी आई थीं. नरगिस संग अफेयर की अफवाहों पर प्रसार भारती की डॉक्यूमेंट्री में राज कपूर ने इस पर बात की थी. हालांकि, उन्होंने एक्ट्रेस का नाम नहीं लिया था. 

उन्होंने कहा था, ‘हमनें सालों तक साथ काम किया. हर कोई समझ गया था. किसी ने किसी को धोखा नहीं दिया था. मेरे बच्चों की मां मेरी एक्ट्रेस नहीं थी इसीलिए उन्हें धोखा फील नहीं हुआ. मुझे ऐसा नहीं लगा. इसी तरह जो एक्ट्रेस आईं वो एक्ट्रेस के तौर पर थीं, मेरे बच्चों की मां नहीं.’
 

ये भी पढ़ें- तारक मेहता के इस फेमस एक्टर के पास नहीं है अब काम, कर्ज में डूबा, बस स्टैंड पर सोकर गुजारी रात

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button