Union Budget 2024 India the government will exempt 3 more cancer treatment drugs from Customs duty

मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट आज लोकसभा में पेश किया गया है. हेल्थ डिपार्टमेंट में एक बड़ा फैसला लिया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 पर भाषण देते हुए लोकसभा में कैंसर के मरीजों के लिए बजट में काफी कुछ खास है. कैंसर की तीन दवाओं पर कस्टम ड्यूटी फ्री करने का ऐलान किया गया है, इसके कारण कैंसर की दवाओं की कीमत में कमी आएगी.
दवा में 15 प्रतिशत कमी की जाएगी
फाइनेंस मिनिस्टर ने अपने बजट भाषण में कहा कि दवाओं के सीमा शुल्क के दरों को तर्कसंगत और सरलीकृत बनाने के लिए बड़े पैमाने पर लाने के लिए प्रस्ताव लाए जाएंगे. इसके अलावा मोबाइल फोन और उनके भागों पर BCD (बेसिक कस्टम्स ड्यूटी) को घटाकर 15% कर दिया जाएगा.
कैंसर की तीन की दवा की कीमत कम हुई
कैंसर जैसी गंभीर और जानलेवा बीमारी के मरीजों के लिए यह फैसला बड़ी राहत की बात है. अब कैंसर जैसी बीमारी के महंगी दवाओं के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. मोदी सरकार के इस बड़े फैसले की काफी ज्यादा सराहना की जा रही है. इससे कैंसर के मरीजों में एक नई उम्मीद की किरण जगी है.
स्वास्थ्य मंत्री ने चरणबद्ध विनिर्माण कार्यक्रम के तहत मेडिकल एक्स-रे मशीनों में इस्तेमाल होने वाले एक्स-रे ट्यूब और फ्लैट पैनल डिटेक्टरों पर मूल सीमा शुल्क (बीसीडी) में संशोधनों की रूपरेखा में बदलाव लाए हैं. ताकि घरेलू उत्पादन की क्षमता को बढ़ाया जा सके. वित्त मंत्री सीतारमण ने यहां बजट भाषण को संबोधित करते हुए कहा, ‘कैंसर मरीजों को राहत प्रदान करने के लिए तीन और दवाओं को सीमा शुल्क से पूरी तरह छूट देने का प्रस्ताव है. मेडिकल एक्स-रे मशीनों में इस्तेमाल होने वाले एक्स-रे ट्यूब और फ्लैट पैनल डिटेक्टरों पर बीसीडी में भी बदलाव का प्रस्ताव रखा जा रहा है. ये पहल स्वास्थ्य सेवा की सामर्थ्य और पहुंच में सुधार करने के लिए सरकार की व्यापक रणनीति का हिस्सा हैं.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )