मनोरंजन

suniel shetty gifted Versova bungalow to mukesh chhabra when Casting Director casted athiya shetty

Suniel Shetty Gifted Versova Bungalow To Casting Director: मुकेश छाबड़ा बॉलीवुड के बेहतरीन कास्टिंग डायरेक्टर हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों का निर्देशन किया है. सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा का निर्देशन भी उन्होंने ही किया था. मुकेश छाबड़ा बॉलीवुड का काफी बड़ा नाम हैं. लेकिन शायद इस बात को बहुत कम लोग ही जानते हैं कि उनकी सफलता के पीछे सुनील शेट्टी का बहुत बड़ा योगदान है. मुकेश छाबड़ा ने भले ही पहले कभी इस बात का खुलासा न किया हो, लेकिन हाल ही में उन्होंने सुनील शेट्टी की तारीफ की है और कहा है कि कैसे उन्होंने मुकेश को अपना बंगला गिफ्ट कर दिया था. 

जब सुनील शेट्टी ने गिफ्ट किया बंगला
मुकेश छाबड़ा हाल ही में YouTube चैनल BHARTI TV पर एक पॉडकास्ट में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने अपने अनुभव के बारे में बात की. साथ ही सीथ सुनील शेट्टी का जिक्र करते हुए उनकी तारीफ की और कहा कि कैसे उन्होंने मुकेश को अपना ऑफिस सेट करने में मदद की थी. मुकेश ने बताया कि उस दौरान वह सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी के साथ हीरो फिल्म कर रहे थे. उस वक्त सुनील शेट्टी ने कास्टिंग डायरेक्टर को अपना बंगला गिफ्ट किया था. 


चिंता मत करो, बस काम करते रहो
मुकेश ने बताया, ‘जब मैंने कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर काम करना शुरू किया, तब मुंबई के सबसे अच्छे इंसानों में से एक सुनील शेट्टी के पास आराम नगर में 160 नाम का एक बंगला था. उस समय मैं उनकी बेटी अथिया शेट्टी के साथ ‘हीरो’ फिल्म कर रहा था, तो उन्होंने मुझसे कहा कि तुम इतने छोटे से ऑफिस में क्यों काम कर रहे हो, आराम नगर में मेरा बंगला ले लो. मैंने कहा कि मैं बहुत दबाव में हूं. तो उन्होंने कहा, चिंता मत करो, बस अच्छा काम करते रहो. वह अपने अच्छे कामों के बारे में किसी को नहीं बताते हैं. उन्होंने मुझे आराम नगर में इतना बड़ा बंगला दिया. उन्होंने कहा कि किराए की चिंता मत करो, आपने मेरी बेटी के लिए बहुत कुछ किया है, बस यह बंगला ले लो’.

अब हमारे ऑफिस लंदन में भी हैं
मुकेश आगे कहते हैं, मैंने वहां अपना काम शुरू किया, नए ऑफिस को सजाया, नया लोगो बनाया और ऑफिस का उद्घाटन किया. जब मैंने उद्घाटन किया, तो राजकुमार राव जैसे कई अभिनेता आए. मैंने अपने करीबी दोस्तों के साथ काम किया और साथ मिलकर कंपनी बनाई. धीरे-धीरे हम एक ऐसे मुकाम पर पहुंचे जहां अब हमारे चंडीगढ़, दिल्ली और लंदन में भी ऑफिस हैं. 

बता दें कि मुकेश छाबड़ा ने ‘दंगल’ जैसी ब्लॉकबस्टर और ‘सेक्रेड गेम्स’ जैसे वर्ल्ड फेमस शो के लिए कास्टिंग की है. उन्होंने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ के साथ निर्देशन की शुरुआत की थी.

यह भी पढ़ें: ‘निर्माताओं को सभी खर्चे पहले से पता हैं…ये बहस फिजूल’, एक्स्ट्रा खर्चे के मुद्दे पर सेलेब्स के सपोर्ट में आए ‘बैड मैन’



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button