उत्तर प्रदेशभारत

प्रयागराज का युवक थाईलैंड में बना बंधक, रिहाई के लिए परिवार ने केंद्र सरकार से लगाई गुहार | uttar pradesh Prayagraj boy jiya panjtan hostage in Thailand family appeals to government for release

प्रयागराज का युवक थाईलैंड में बना बंधक, रिहाई के लिए परिवार ने केंद्र सरकार से लगाई गुहार

प्रतिकात्मक तस्वीर

संगम नगरी प्रयागराज के रहने वाले मुस्लिम युवक को थाईलैंड में बंधक बना लिया गया है. जिसके बाद घरवालों ने युव ककी रिहाई के लिए केंद्र सरकार से गुहार लगाई है. पीड़ित युवक का नाम जिया पंजतन है. उसकी बहन कनीज की तरफ से भारतीय उच्चायोग के साथ ही केंद्र सरकार से गुहार लगायी है कि उनके भाई को छुड़ाने में मदद की जाए. उन्होंने ईमेल के जरिए मदद की अपील की है.

कनीज ने बताया कि उनके भाई जिया की आखिरी कॉल सोमवार को आई थी. इस दौरान उसने बताया था कि उसे होटल से लाकर किसी अज्ञात जगह पर रखा गया है और छोड़ने के लिए 22 लाख रुपए की मांग की है. बहन ने बताया कि इतना कहने के बाद ही उसका फोन कट हो गया था और दोबारा उससे कोई संपर्क नहीं हो पाया. जिया की इस कॉल के बाद सो उसके परिजन काफी परेशान हैं. जिसकी वजह से केंद्र सरकार और भारतीय उच्चायोग से मदद की गुजारिश की है.

नौकरी के लिए गया था थाईलैंड

जिया की बहन कनीज ने बताया कि उनका भाई 2 साल पहले दुबई में नौकरी करने गया था. इसी बीच उसे चीन की कंपनी में नौकरी का ऑफर मिला और थाईलैंड में उसे नौकरी जॉइन करने के नाम पर बुलाया गया था. कनीज ने बताया कि 10 जुलाई को भाई दुबई से हैदराबाद वापस आया और वहां से 11 जुलाई को थाईलैंड चला गया. 13 जुलाई को बैंकॉक पहुंचने के बाद भाई ने परिवार वालों से बात की और बताया कि वह होटल पहुंच गया है और उसके साथ 5 लोग और भी हैं.

ये भी पढ़ें

छोड़ने के लिए मांगे 22 लाख रुपए

बहन के मुताबिक बीते 14 जुलाई के जिया का फोन बंद है. इस बीच 22 जुलाई की रात व्हाट्सएप पर उसके भाई की कॉल आई थी. इस दौरान उसने बताया कि उसे बंधक बनाकर किसी अज्ञात स्थान पर रखा गया है और छोड़ने के बदले में 22 लाख रुपए मांग रहे हैं. परिवार के लोग डर सहमें हुए हैं वो जिया को सही सलामत वापस लाना चाहते हैं जिसके लिए उन्होंने सरकार से मदद मांगी है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button