खेल

Babar Azam detractor Ahmed Shehzad roasted for getting out three times in gully cricket watch video

Ahmed Shehzad Flop In Gully Cricket: पाकिस्तान के बल्लेबाज़ अहमद शहजाद को अक्सर बाबर आज़म की आलोचना करते हुए देखा जाता है. 2019 में पाकिस्तान के लिए आखिरी मुकाबला खेलने वाले शहजाद ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान बाबर आज़म की जमकर आलोचना की थी. उन्होंने बाबर को फ्रॉड किंग भी बोला था. अब सोशल मीडिया पर शहजाद की एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रही है, जिसमें वह ‘गली क्रिकेट’ में बुरी तरह फ्लॉप होते दिख रहे हैं. 

वायरल वीडियो में शहजाद किसी गार्डन के अंदर क्रिकेट खेलते हुए नज़र आ रहे हैं. यहां एक लोकल गेंदबाज़ शहजाद को कई बार आउट करता देता है. वीडियो में देखें तो पहली ही गेंद पर शहजाद बोल्ड हो जाते हैं. फिर दूसरी गेंद पर वह शॉट लगाते हैं और तीसरी गेंद पर एक दफा फिर बोल्ड होते हुए दिखाई देते हैं. बात यहीं खत्म नहीं होती है, शहजाद को एक बार फिर बोल्ड होते देखा जाता है. 

इस वीडियो को शेयर करने वाले एक्स यूज़र ने कैप्शन में लिखा, “चित्राल में एक स्थानीय निवासी ने अहमद शहजाद को एक ओवर में तीन बार आउट किया.” वीडियो पर एक यूज़र ने रिएक्शन देते हुए लिखा, “वह पाकिस्तान के लिए खेलना चाहता है.”

बाबर आज़म पर जमकर हमला करते हैं शहजाद

अमेरिका और वेस्टइंडीज़ की मेज़बानी में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा था. खराब प्रदर्शन के लिए टीम और कप्तान बाबर आज़म की जमकर आलोचना हुई थी. शहजाद ने बाबर पर निजी हमला बोला था. 

शहजाद ने बाबर के बारे में बात करते हुए कहा था, “आपका स्ट्राइक रेट 112 का है और औसत 26 की. आपने पॉवरप्ले की 207 गेंदों में एक भी छक्का नहीं लगाया. मैं मानता हूं कि 8 साल पहले मैं अपने प्रदर्शन में सुधार कर सकता था, लेकिन आपके आंकड़े और खराब हैं. आप मुझसे भी बुरे हैं, लेकिन किंग हैं. आप फ्रॉड किंग हैं.”

 

ये भी पढे़ं…

Dhyan Chand: हॉकी के जादूगर ध्यानचंद ने बर्लिन ओलंपिक में कायम की थी मिसाल, तानाशाह हिटलर को झुकने पर किया था मजबूर



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button