मनोरंजन

Arshad Warsi role circuit in Munnabhai MBBS was decided from the success party of Sanjay Dutt film Vaastav know the story

बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि सर्किट का रोल उनसे पहले किसी दूसरे एक्टर को ऑफर हुआ था. लेकिन डेट की वजह से वो ये किरदार निभा नहीं पाए. इसका खुलासा खुद फिल्म के प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा ने किया था.

बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि सर्किट का रोल उनसे पहले किसी दूसरे एक्टर को ऑफर हुआ था. लेकिन डेट की वजह से वो ये किरदार निभा नहीं पाए. इसका खुलासा खुद फिल्म के प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा ने किया था.

एक डांस रिएलिटी शो के मंच पर विधु विनोद ने इस फिल्म को लेकर खुलकर बात की थी. उन्होंने बताया था कि फिल्म सर्किट का रोल काफी अहम था और पहले जिस एक्टर को ये ऑफर हुआ था, उन्हें आखिरी वक्त में डेट्स की प्रॉबल्म हो गई.

एक डांस रिएलिटी शो के मंच पर विधु विनोद ने इस फिल्म को लेकर खुलकर बात की थी. उन्होंने बताया था कि फिल्म सर्किट का रोल काफी अहम था और पहले जिस एक्टर को ये ऑफर हुआ था, उन्हें आखिरी वक्त में डेट्स की प्रॉबल्म हो गई.

विधु विनोद ने आगे कहा कि, इसके बाद मैंने इसपर काफी सोच कि ये किसे दिया जाए. तब मेरे दिमाग में संजय दत्त की फिल्म ‘वास्तव’ की पार्टी आई. क्योंकि उस पार्टी में मैंने संजय के साथ एक छोटे लड़के को डांस करते देखा था. फिर मैंने टीम को बोला कि उस लड़के को ढूंढकर लाओ.

विधु विनोद ने आगे कहा कि, इसके बाद मैंने इसपर काफी सोच कि ये किसे दिया जाए. तब मेरे दिमाग में संजय दत्त की फिल्म ‘वास्तव’ की पार्टी आई. क्योंकि उस पार्टी में मैंने संजय के साथ एक छोटे लड़के को डांस करते देखा था. फिर मैंने टीम को बोला कि उस लड़के को ढूंढकर लाओ.

इसके बाद जब वो लड़का प्रोड्यूसर के सामने आया तो वो अरशद वारसी निकले. जिन्होंने उस वक्त काफी पिल्मों में काम किया था. कुछ में वो हीरो का भी रोल निभा चुके थे. जब अरशद विधु के पास पहुंचे थे. तो उन्होंने रोल के बारे में पूछा.

इसके बाद जब वो लड़का प्रोड्यूसर के सामने आया तो वो अरशद वारसी निकले. जिन्होंने उस वक्त काफी पिल्मों में काम किया था. कुछ में वो हीरो का भी रोल निभा चुके थे. जब अरशद विधु के पास पहुंचे थे. तो उन्होंने रोल के बारे में पूछा.

इसपर विधु विनोद चोपड़ा ने उन्हें बताया कि उनको संजय दत्त के चम्मचे का रोल करना है. जिसका नाम खुजली है. अरशद को रोल तो काफी पसंद आया लेकिन ये नाम एक्टर को रास नहीं आ रहा था. इसलिए उन्होंने इसे बदलवाकर सर्किट करवा दिया.

इसपर विधु विनोद चोपड़ा ने उन्हें बताया कि उनको संजय दत्त के चम्मचे का रोल करना है. जिसका नाम खुजली है. अरशद को रोल तो काफी पसंद आया लेकिन ये नाम एक्टर को रास नहीं आ रहा था. इसलिए उन्होंने इसे बदलवाकर सर्किट करवा दिया.

इसके साथ ही अरशद ने अपने किरदार के नाम के हिसाब से कपड़े भी खुद डिसाइड किए थे. साथ ही रोल के लिए काफी इम्प्रोवाइजेशन भी की थी. इस तरह से अरशद ने इस किरदार में अपनी मेहनत से जान डाली थी.

इसके साथ ही अरशद ने अपने किरदार के नाम के हिसाब से कपड़े भी खुद डिसाइड किए थे. साथ ही रोल के लिए काफी इम्प्रोवाइजेशन भी की थी. इस तरह से अरशद ने इस किरदार में अपनी मेहनत से जान डाली थी.

'मुन्ना भाई एमबीबीएस' में संजय दत्त ने ‘मुन्ना’ का रोल निभाया था. वहीं अरशद सर्किट के किरदार में नजर आए थे. दोनों की ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट रही थी. जिसमें फैंस को इनकी केमिस्ट्री भी खूब भाई थी.

‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ में संजय दत्त ने ‘मुन्ना’ का रोल निभाया था. वहीं अरशद सर्किट के किरदार में नजर आए थे. दोनों की ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट रही थी. जिसमें फैंस को इनकी केमिस्ट्री भी खूब भाई थी.

Published at : 25 Jul 2024 01:41 PM (IST)

बॉलीवुड फोटो गैलरी

बॉलीवुड वेब स्टोरीज

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button