उत्तर प्रदेशभारत

घूस में मांग रहे थे 3 किलो आलू, 2Kg पर मान भी गए; UP के दारोगा जी का ‘कारनामा’ | kannauj bribe demanded from Inspector 3 kg potatoes UP POLICE-STWR

घूस में मांग रहे थे 3 किलो आलू, 2Kg पर मान भी गए; UP के दारोगा जी का 'कारनामा'

दारोगा को सस्पेंड किया गया

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक दारोगा की ओर से ऐसी रिश्वत मांगी गई, जिसको सुनकर हैरान रह जाएंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि दारोगा ने रिश्वत में 3 किलो आलू की मांग की. मामला एसपी के संज्ञान में आया तो एसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है.

पूरा मामला सौरिख क्षेत्र के चौपुन्ना क्षेत्र का है. यहां तैनात भावलपुर चौपुन्ना चौकी इंचार्ज रामकृपाल का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसको सुनकर पूरा पुलिस महकमा शर्मसार हो गया. ऑडियो में चौकी इंचार्ज रामकृपाल एक सब्जी विक्रेता से 3 किलो आलू की डिमांड करते दिखे.

दारोगा ने 3 किलो आलू की डिमांड की

जिस सब्जी व्यापारी से रामकृपाल आलू की डिमांड कर रहे थे, वह चपुन्ना का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक, सब्जी व्यापारी का पुलिस चौकी में कोई मामला आया था, जिसके बाद चौकी इंचार्ज राम कृपाल ने पीड़ित सब्जी व्यापारी को फोन किया और उससे कहा कि 3 किलो आलू दे देना.

पीड़ित सब्जी व्यापारी दारोगा की इस डिमांड को पूरा करने में असमर्थ था. उसने अपनी समस्या बताई और कहा कि साहब हम काफी दिनों से परेशान हैं. हमारा बहुत नुकसान हो चुका है. हमारा धंधा बहुत मंदा चल रहा है. हम यह नहीं कर सकते. इसके बाद पुलिसकर्मी ने अपनी वर्दी का रौब दिखाते हुए कहा कि अपने मामले में अपनी जमानत का इंतजाम कर लेना. इतनी छोटी सी बात तुमसे पूरी नहीं हो पाती.

पुलिस की धमकी से डरा सहमा सब्जी व्यापारी चौकी इंचार्ज के सामने गिड़गिड़ाने लगा. उसने कहा कि साहब 3 किलो तो नहीं, 2 किलो आलू ले लीजिए. वहीं जब सौदा 2 किलो पर तय हो गया तो चौकी इंचार्ज ने कहा कि अब तुम्हारा मामला निपटा दिया जाएगा.

एसपी ने चौकी इंचार्ज को किया सस्पेंड

वहीं पीड़ित ने चौकी इंचार्ज की कॉल की रिकार्डिंग भी कर ली. यह कॉल रिकॉर्डिंग वायरल हो गई तो मामला वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आया. फिर कन्नौज के पुलिस कप्तान अमित कुमार आनंद ने एक जांच टीम गठित की. जांच में चौपुन्ना चौकी इंचार्ज दोषी पाए गए. इसके बाद एसपी ने चौकी इंचार्ज को तत्काल सस्पेंड करते हुए उनके ऊपर विभागीय जांच के आदेश भी जारी कर दिए.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button