टेक्नोलॉजी

Former YouTube CEO Susan Wojcicki passed away Sundar Pichai expresses grief on x post know details

Youtube: यूट्यूब की पूर्व सीईओ सुसान वोज्स्की का निधन हो गया है. वह दो सालों से कैंसर जैसी बीमारी से जंग लड़ रहीं थीं. इस बात की जानकारी गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने शनिवार को दी. सुंदर पिचाई ने एक्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया, ”सुसान वोज्स्की, जो कभी गूगल के इतिहास की एक प्रमुख हस्ती थीं, कैंसर से दो साल की लड़ाई के बाद उनका निधन हो गया. वोज्स्की ने यूट्यूब के विकास में अहम भूमिका निभाई.

सुंदर पिचाई ने जताया दुख

दो साल तक कैंसर से पीड़ित रहने के बाद, मेरी प्रिय मित्र सुसान वोज्स्की हमें छोड़ कर चली गई. मैं काफी दुखी हूं. वह Google के इतिहास में किसी अन्य व्यक्ति की तरह ही महत्वपूर्ण हैं, और उनके बिना दुनिया की कल्पना करना कठिन है. वह एक अविश्वसनीय व्यक्ति, लीडर और मित्र थीं, जिनका दुनिया पर जबरदस्त प्रभाव था और मैं अनगिनत गूगलर्स में से एक हूं, जो कह सकते हैं कि वे सुसान को जानते थे. हम उन्हें बहुत याद करेंगे. उनके परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं. रेस्ट इन पीस सुसान.

उन्होंने आगे लिखा ”वो गूगल के शुरुआती कर्मचारियों में से एक थीं और उन्हें एडसेंस बनाने के लिए ‘गूगल फाउंडर्स अवार्ड’ मिला था.

अपने समय में किए थे कई काम

यूट्यूब के सीईओ के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान यह प्लेटफॉर्म एक वैश्विक पावरहाउस के रूप में विकसित हुआ, जिससे लाखों कंटेट क्रिएटर्स और अरबों दर्शकों पर असर पड़ा. बता दें कि सुसान वोज्स्की ने 2014 से 2023 की शुरुआत तक अल्फाबेट की सहायक कंपनी यूट्यूब का नेतृत्व किया.

फरवरी 2023 में सुसान वोज्स्की के गूगल के स्वामित्व वाली कंपनी छोड़ने के बाद भारतीय-अमेरिकी नील मोहन को यूट्यूब का नया सीईओ नियुक्त किया गया था. ऐसे में इनका दुनिया से जाना बेहद ही दुखद है.

यह भी पढ़ें:

भारत ही नहीं बल्कि अब इस देश में भी कर सकेंगे UPI Payment, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने किया ऐलान



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button